नोएडा खबर

खबर सच के साथ

बीजेपी ने नरेंद्र भाटी को ही गौतमबुद्धनगर -बुलंदशहर से क्यों बनाया एमएलसी प्रत्याशी ?

1 min read

नोएडा, 19 मार्च।

गौतमबुद्धनगर जिले के दबंग गुर्जर नेता और एमएलसी नरेंद्र भाटी को बीजेपी ने विधानपरिषद चुनाव में बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर सीट का प्रत्याशी बनाकर गौत्र की राजनीति कर रहे नेताओं को जवाब देने की कोशिश की है। खास बात यह है कि सियासी दंगल में नरेंद्र भाटी ने सुरेंद्र नागर जैसा पैटर्न अपनाया है। वह भी सपा से राज्यसभा सीट छोड़कर बीजेपी में आए थे और बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा से फिर प्रत्याशी बनाया। नरेंद्र भाटी भी वर्ष 2016 में सपा के टिकट पर इसी सीट से एमएलसी बने थे, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र भाटी ने कोई खास भूमिका नही निभाई तब यहां से बसपा के प्रत्याशी थे। उस समय उनके भाई बिजेंद्र भाटी बीजेपी में शामिल हुए थे। 2022 कि विधानसभा चुनावों से पहले नरेंद्र भाटी  बीजेपी में शामिल हो गए । इससे पहले जब मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हुआ था तब नरेंद्र भाटी तटस्थ रहे थे। वैसे सपा में अखिलेश यादव के नेतृत्व संभालने के बाद नरेंद्र भाटी ने उनसे दूरी बढ़ा ली थी। इसी वजह से गौतमबुद्धनगर जिले के सपा नेताओं की भी उनसे दूरी बढ़ती चली गई। 2022 के चुनाव से पहले जब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया तब ही यह आभास हो गया था कि अप्रेलमे जब उनका कार्यकाल खत्म होगा तब वे बीजेपी के प्रत्याशी होंगे। अब जब सूची जारी हुई तो उन्हें टिकट मिल गया। राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा है कि गौतमबुद्धनगर जिले की दादरी व जेवर विधानसभा में भाटी गौत्र को बीजेपी के पक्ष में करने में नरेंद्र भाटी ने अहम भूमिका निभाई थी उसी का ईनाम उन्हें मिला है। हालांकि बीजेपी में बसपा से आए पूर्व मंत्री वेदराम भाटी और हरिश्चंद्र भाटी वेटिंग में हैं।

इस समय गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में बीजेपी में सुरेंद्र नागर राज्यसभा से, नवाब सिंह नागर गन्ना विकास संस्थान के अध्यक्ष, तेजपाल नागर दादरी से एमएलए हैं। विजय भाटी जिलाध्यक्ष हैं लोकसभा व विधानसभा चुनाव  में कई प्रत्याशी भाटी गौत्र के थे मगर बीजेपी ने किसी भाटी को अपना प्रत्याशी नही बनाया। अब एमएलसी चुनाव में नरेंद्र भाटी को प्रत्याशी बनाकर जातीय संतुलन बनाने की कोशिश की है। यह फैसला  वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उपयोगी होगा।

Noidakhabar.com के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा का विश्लेषण

 13,773 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.