ईएमसिटी टीम ने बुजुर्गों के साथ वृद्धाश्रम में मनाई होली
1 min readग्रेटर नोएडा, 20 मार्च।
सामाजिक संस्था ईएमसीटी ने इस बार होली त्योहार के अवसर बुजुर्गों के साथ वृधआश्रम में होली की ख़ुशियाँ बाटी और उन अभिभावको से मिलीं जिनके बच्चों ने वृध होने पर उनको खुद से अलग कर दिया। जीवन का ये कैसा दस्तूर है कि जो माँ बाप ज़िंदगी भर अपने बच्चों के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उम्र के उस पड़ाव पर जहाँ बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत उनके बच्चों की होती है, एक परिवार की होती है उस समय उनके मुश्किल समय में बुजुर्गों को ख़ुद से अलग कर दिया जाता है ये बहुत ही पीड़ादायक इसी सब को सोचते हुए ईएमसीटी की त्योहार के समय अपनापन बाँटने गई जिससे उन बुजुर्गों को अपने परिवार की कमी महसूस न हो। टीम ने उनके साथ होली का त्योहार मनाया गया जिसके बाद सभी के चेहरे पर ख़ुशी आ रही।
इस तेज दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में लोग अपनो से दूर हो रहे है अपने परिवारों से अलग हो रहे है जो की हम सभी के लिए बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। कृपया अपने आस पास रहने वाले बुजुर्गों का ध्यान अवश्य रखे।
आज प्रियंका , आशिमा अवधेश , सिम्मी, सरिता सिंह , सरिता वर्मा, अमित गिरी बच्चों में ध्रुवि और अनवी उपस्थित रहे।
8,343 total views, 2 views today