सांसद डॉ महेश शर्मा ने लोकसभा में कहा, दिसम्बर 2023 तक जेवर एयरपोर्ट में एक या दो हवाई पट्टी शुरू की जाएं
1 min readनोएडा, 22 मार्च।
गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने संसद में नागर विमानन मंत्रालय के अनुदानों पर चर्चा के दौरान कहा कि आजादी के 70 वर्षों में 2014 (67 वर्ष बनाम 7 वर्ष तक केवल 75 हवाई पट्ठियां ऐसी थी जिन पर नियमित हवाई सेवा उपलब्ध थी और आज भारत में 130 हवाई अड्डे हैं, जिन पर नियमित हवाई सेवा उपलब्ध है।
डॉ महेश शर्मा ने सदन के माध्यम से केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री श्री ज्योतिराधित्य सिंधिया से वर्ष 2023 दिसंबर तक जेवर हवाई अड्डे की 1-2 पट्टी शुरू करने और दिल्ली हवाई अड्डे से जेवर हवाई अड्डे के बीच मोनो रेल के निर्माण कार्य को तीव्र गति देने के लिए मांग की। जेवर एयरपोर्ट पश्चिम उत्तर प्रवेश का ही नहीं बल्कि देश का ही सबसे बड़ा 6 हवाई पट्टी वाला हवाई अड्डा बनने जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री जी का एक सपना था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आदमी भी हवाई यात्रा का अनुभव कर सके इसलिए उडान योजना के तहत यह सपना साकार हुआ।
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार की दूरदर्शिता है कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर से पहले ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा बनकर तैयार होने जा रहा है। जेवर हवाई अड्डे के बनने से मथुरा, वृन्दावन और आगरा जैसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हवाई सेवा से सीधे जुड़ जायेंगें। हमारी सरकार का लक्ष्य प्रत्येक धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र को हवाई यातायात से सीधे जोड़ने का है।
हमारा देश हवाई यातायात के लिए एक अहम केन्द्र होने के बावजूद हमारे देश के जहाज मरम्मत के लिए विदेशों पर निर्भर थे। देश में लगभग रुपये 10000 करोड़ से अधिक का एम.आर. ओ. बिजनेस है जिसका 90 प्रतिशत से अधिक भाग विदेशो को चला जाता है परन्तु हमारी सरकार ने इस पर विशेष ध्यान देते हुए भारत को एम. आर. ओ. का हब बनाने के लिए नागर विमानन नीति में विशेष प्रावधान किये है। आने वाले समय में भारत न केवल अपने विमानों को एम.आर. ओ. सेवा देगा बल्कि विदेशी विमानों को भी एम. आर. ओ. सेवा देगा। मेरे क्षेत्र में बनने जा रहा जेवर हवाई अड्डा देश के एम.आर. ओ. बिजनेस में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्ग दर्शन में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने कानून व्यवस्था में जो बदलाव लाये है, उसके कारण यू.पी. में विशेषकर गौतमबुद्धनगर में बहुत बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश आ रहा है एवं नये उद्योग स्थापित हो रहे है। जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ते जा रहे है। जिसमें 40 प्रतिशत नौकरियां क्षेत्रीय लोगो को मिलेगी।हम सबको यह जानकर और भी हर्ष होगा कि भारत की बेटियों ने भी इस मिशन में अहम भूमिका निभाई है। युद्ध क्षेत्र से हमारे देश के नागरिकों को निकालने वाली हमारी बेटियों को हमारा शत शत नमन है। आज योगी जी ने प्रदेश में सुशासन स्थापित किया है जहां गुडे माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है, माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
29,317 total views, 2 views today