शहीद दिवस पर आप नेताओं ने शहीद भगत सिंह और साथियों को किया याद
1 min read
-शहीद भगत सिंह की वैचारिक क्रांति देश के नागरिकों के लिये प्रेरणा है
नोएडा, 23 मार्च।
शहीद दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया किया जिसमें शहीदों की प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
विचार गोष्ठी में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह सुखदेव राजगुरु भारत मां के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर गए। 23 मार्च शहीद दिवस पर पूरा देश इन वीरों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है।
उन्होंने कहा 12 साल की उम्र में शहीदे आजम भगत सिंह आजादी के आंदोलन में कूद पड़े थे। भगत सिंह अपने साहसी कारनामों के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए थे। उन्होंने ही इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया। उन्होंने अपने छोटे से जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, वह आज भी जिंदा है शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता देश की आने वाली पीढ़ियां सदैव याद करेंगी।
इस मौके पर राकेश अवाना,एडवोकेट प्रशांत रावत ,नितिन प्रजापति ,बी पी सिंह,मुन्ना गुप्ता,माधव मिश्रा, हर्षित सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
3,738 total views, 2 views today