गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के कासना पुलिस ने 12 घण्टे में अपहरण की घटना का खुलासा किया
1 min readगौतमबुद्धनगर, 25 मार्च।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के शपथ ग्रहण से 1 दिन पहले गौतम बुध नगर जिले में अपहरण की एक बड़ी घटना हुई इससे पुलिसकर्मी में हड़कंप मच गया पुलिस ने टीम का गठन करने केवल अपहरण की गुत्थी सुलझा ली बल्कि अपात्र व्यक्ति को बरामद कर अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया यह गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की बहुत बड़ी उपलब्धि कहीं जा रही है।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च को रात्रि करीब 11ः30 बजे कुंदन सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी खोड़ा कॉलोनी आदर्श नगर थाना खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत जब वह रात्रि करीब 11ः15 बजे अपने मालिक अमित कुमार मुतरेजा के साथ उनकी ब्रेजा कार रंग सफेद नंबर एच आर 96 ए 9972 को ड्राइव कर ग्राम लडपुरा से कासना की ओर जा रहे थे कि सिरसा गोल चक्कर के करीब 100 मीटर आगे जब वह लघुशंका के लिए उतरा तभी एक सफारी कार में बैठे परविंदर तेवतिया व उनका भतीजा ऋषभ तेवतिया वह अन्य व्यक्तियों ने उन पर जान से मारने के लिए अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर मारपीट कर उपरोक्त ब्रेजा कार को लूट लिया तथा अमित कुमार मुतरेजा का अपहरण करके ले गए वादी की लिखित तहरीर पर थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या 86/2022 धारा 307 ,365 ,394 भा द वि बनाम परविंदर तेवतिया व ऋषभ तेवतिया तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के दिशा निर्देशों में थाना कासना से एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा बड़ी तत्परता व सूझबूझ से घटना के मात्र 12 घंटे के अंदर अपह्रत को सकुशल बरामद कर लिया गया तथा घटना में लूटी गई ब्रेजा कार को तथा घटना में प्रयुक्त की गई टाटा सफारी कार को तथा अभियुक्त परविंदर तेवतिया द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई उसकी लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस व खोखा कारतूस को बरामद किया गया। अभियुक्त के कब्जे से वादी व पीड़ित का मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
6,985 total views, 2 views today