नोएडा में थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली से घायल बदमाश गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 26 मार्च।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान स्पाइस मॉल के पास पुलिस मुठभेड हुई। जिसमें एक लुटेरा बदमाश सूरज उर्फ लल्ला पुत्र महावीर निवासी 17/343 झुग्गी कल्याणपुरी दिल्ली पैर में गोली लगने से घायल व गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल पैशन प्रो चोरी की, दो लूटे गये मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद। गिरफ्तार बदमाश पर दर्जनों मुकदमे लूट व चोरी के पंजीकृत हैं तथा थाना सेक्टर 24 से 02 मोबाइल लूट के मामलों में वांछित था। उक्त बदमाश अकेले ही मोटरसाइकिल या स्कूटी पर अधिकतर मॉर्निंग वॉकर के साथ छिनेती की घटनाओं को अंजाम देता है। घायल बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
3,882 total views, 2 views today