नोएडा थाना फेज 3 पुलिस ने गारमेंट फैक्टरी से चोरी किया 12 लाख कीमत के कपड़े बरामद किए, तीन गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 26 मार्च।
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा ईस्टर्न हेरिटेज कम्पनी का कपडा चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20 कार्टून जिसमे पाँच सौ चालीस नग महिला कपडा (रेडीमेट) एवं पाँच बन्डल सफेद कपडा (ईस्टर्न हैरिटेज कम्पनी) कीमत 12 लाख रूपये बरामद किया गया है।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 25,000 रूपये से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।
26 मार्च को थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा ईस्टर्न हेरिटेज कम्पनी का कपडा चोरी करने वाले 03 अभियुक्तो 1.पीयूष शर्मा पुत्र नेत्रपाल शर्मा नि0 जहाँगीरपुर स्वामीपाडा थाना जेवर नोएडा वर्तमान पता एफएनजी बहलोलपुर सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर 2. नीरज शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासी जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ वर्तमान पता प्रेम के मकान में चोटपुर गांव सेक्टर 63 नोएडा 3. निखिल कुमार झाँ पुत्र मनोज झाँ निवासी सी 255 छिजारसी चोटपुर सेक्टर 63 नोएडा को मय ईस्टर्न हैरिटेज कम्पनी (बी 29 सेक्टर 65 थाना फेस 3) का चोरी गया माल 20 कार्टून जिसमे पाँच सौ चालीस नग महिला कपडा (रेडिमेट) एवं पांच बन्डल सफेद कपडा (कीमती करीब 12 लाख रूपये) के साथ गढी चौखण्डी गली नं0 3 प्रशान्त यादव पुत्र सोनपाल यादव के मकान सटर लगी हुई दुकान से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरण
1.पीयूष शर्मा पुत्र नेत्रपाल शर्मा नि0 जहाँगीरपुर स्वामीपाडा थाना जेवर नोएडा हाल पता एफएनजी बहलोलपुर सैक्टर 63 गौतमबुद्धनगर
2. नीरज शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा नि0 जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल पता प्रेम के मकान में चोटपुर गाँव सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. निखिल कुमार झाँ पुत्र मनोज झाँ नि0 सी 255 छिजारसी चोटपुर सैक्टर 63 नोएडा)
5,467 total views, 2 views today