शहीद भगत सिंह सेना ने तराशे झुग्गी बस्ती में रहने वाले हीरे, 4 बच्चों को दिलाया दाखिला
1 min read
नोएडा, 27 मार्च।
शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा संचालित शहीद भगत सिंह संस्कार पाठशाला का परिणाम निरंतर आ रहा है। शहीद भगत सिंह सेना के परिवार में से आज दिनांक 27 मार्च को 4 सैनिकों ने एक नई उड़ान की तरफ कदम बढ़ाया।
इसके तहत संगठन के द्वारा चार सैनिक सन्नी जी,अंकित जी, साई जी, रणवीर जी को मेरठ में नेह नीड़ के द्वारा कराई गईं । प्रतियोगिता में हिस्सा दिलवाया गया था जो की 5 दिन चली थी शिविर में सेना के14 बच्चों ने भाग लिया जिनमें से चार बच्चे उत्तीर्ण हुए अब इन चारों बच्चों के जीवन को संवारने की जिम्मेदारी नेह नीड़ की रहेगी।
आजीवन शिक्षा मुक्त होगी ये सैनिक जब तक और जहा तक पढ़ना चाहते जिसमें आईएएस आईपीएस तक की पढ़ाई फ्री होगी, रहने और खाने की सुविधा भी फ्री होगी किताब कॉपी से लेकर कपड़े तक का कोई खर्च इनके माता पिता को नहीं देना होगा आप समझ लीजिए कि जब तक यह बच्चे जीवन में सफलता की कुंजी को प्राप्त नहीं कर लेते तब तक इनकी सभी इच्छाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी ने नेह नीड़(RSS) की रहेगी।
पिछले साल शहीद भगत सिंह सेना के के द्वारा 3 बच्चों का एडमिशन हुआ था इस बार 4 का हुआ है संगठन के द्वारा 7 सैनिकों का एडमिशन करवाया गया है, जिन्हें जीवन भर किसी भी खर्चे की कोई परवाह नहीं करनी है सिर्फ अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर चलते रहना है।
आपको एक बात बता दे यह सभी बच्चे बस्तियों में रहते हैं, जिन्हें नोएडा में झुग्गी झोपड़ी के नाम से लोग जानते हैं जिनके माता-पिता की स्थिति बच्चों को पढ़ाने तक की भी नहीं है उन बच्चों को शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा पढ़ाया जा रहा था शारीरिक परीक्षण किया जा रहा था उसके उपरांत अब इनका एडमिशन संघ की शाखा में हुआ है यह संगठन के लिए भी सौभाग्य की बात है।
आपको बताना चाहेंगे कि नेह नीड़ राष्ट्र स्वयंसेवक संघ की शाखा है, और अब यह बच्चे अपने भविष्य के साथ साथ धर्म राष्ट्र हित, सनातन संस्कृति, में भी शिक्षा ग्रहण करेंगे और शहीद भगत सिंह सेना का उद्देश भी यही है!
(शहीद भगत सिंह सेना के अध्यक्ष विनय हिन्दू की फेसबुक वॉल से)
14,775 total views, 4 views today