जिले में पात्र लोग राशन अब 31 मार्च तक ले सकेंगे, तारीख बढ़ाई
1 min read
-अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक अब 31 मार्च तक प्राप्त कर सकते हैं खाद्यान्न।
-खाद्यान्न वितरण की तिथि 28 मार्च को बढ़ाकर किया गया 31 मार्च 2022
गौतमबुद्धनगर, 28 मार्च।
शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों कों आवश्यक वस्तु तथा साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के वितरण के लिए शासन से 22 मार्च से 28 मार्च 2022 तक आदेश निर्गत किए गए थे, जिसको बढ़ाकर अब 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया है। उन्होंने बढ़ाई गई अवधि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 योजना के तहत मार्च 2022 में अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न तथा साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का निशुल्क वितरण 31 मार्च 2022 तक किया जाएगा एवं इस अवधि में ई-पाँस मशीन से आधार आधारित वितरण किया जाएगा व मोबाइल ओटीपी के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 28 मार्च के साथ साथ 31 मार्च 2022 को भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 31 मार्च 2022 तक कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, इसके लिए विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न वितरित कर सकेंगे।
3,613 total views, 2 views today