नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यूपी 112 के रेस्पॉन्स टाइम में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट नौंवी बार प्रथम, जुलाई के बाद से रिकॉर्ड

1 min read

यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार पूरे प्रदेश में 09 वी बार प्रथम स्थान पर।
-माह जुलाई से अभी तक प्रथम स्थान पर है काबिज।

-कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पीआरवी वाहनो द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुचाने का लगातार किया जा रहा प्रयास।

माह मार्च 2022 में पूरे प्रदेश के यू०पी० 112 के रिस्पांस टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। यू०पी0 112 का औसत रेस्पांस टाईम 06ः38 रहा जिसमें शहरी क्षेत्र का रिस्पांस टाईम 05ः49 एवं ग्रामीण क्षेत्र का औसत रिस्पांस टाइम 07ः03 रहा है। जुलाई, 2021 से लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर यू०पी० 112 का रिस्पॉस टाईम प्रथम रहा है। इस माह यू०पी० 112 द्वारा लगन तथा मेहनत से सभी कॉल/ इवेंटो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 10.03.2022 को मतगणना तथा दिनांक 17/18.03.2022 होली के त्योहार पर विशेष सतर्कता बरती गयी तथा मतगणना तथा होली के त्योहार को सकुशल सम्पादित करने में अपना योगदान दिया। वर्तमान में यू०पी० 112 को प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते हैं। जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से यू०पी० 112 से 65 चार पहिया पीआरवी च 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुँचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। महिला की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये कमिश्नरेट में 06 महिला पीआरवी चलती है, एवं हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रिस्पान्स के लिये 04 पीआरवी ईस्टने-परीफेरल तथा 02 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है, विगत मार्च माह में प्रदेश के यू०पी० 112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 04 बार ष्पीआरवी ऑफ द डे का खिताब प्राप्त किया गया है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

दिनांक 01.03.2022 थाना बिसरख के अन्तर्गत एक्सीडेन्ट की सूचना पर पीआरवी कमशः 1867 व 2374 तत्काल मौके पर पहुंचकर कार में फंसे 03 व्यक्ति जो गम्भीर रूप से घायल है, को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से बाहर निकाल कर पीआरवी कर्मियों द्वारा इलाज हेतु वृन्दावन अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना से स्थानीय थाने व परिजनों को दी गयी।

5 किलोमीटर पीछा कर चोर पकड़े

दिनांक 09.03/2022 को थाना फेस-3 क्षेत्रान्तर्गत चोरी की सूचना पर पीआरवी कमशः 3381, 1850 व 2235 तत्काल मौके पर पहुॅचकर सूचना के आधार पर कॉलर द्वारा बतायी गयी दिशा में पीछा किया तथा लगभग 05 किमी आगे स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 85 सीटी 0374 को घेरकर पकड़ लिया गया।

जब बेटी को बचाया

दिनांक 27.03.2022 को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत आत्महत्या के प्रयास की सूचना पर पीआरवी 1867 तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि कॉलर की बेटी ने स्वयं को कमरे में बन्द कर लिया है। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा कि कॉलर की बेटी ने पंखे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली है, उसे तुरंत फंदे से नीचे उतार कर कमरे से सकुशल बाहर निकाला गया एवं उसकी माँ सुपुर्द किया गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी।

 2,550 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.