नोएडा के सेक्टर 10 में चल रहा था सट्टा, आईपीएल और विधानसभा चुनावों में खेले, छह गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 2 अप्रैल।
थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच व विधानसभा चुनाव परिणाम पर सट्टा खेलने वाले 06 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया। इनके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त 01 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 01 लाख 64 हजार रूपये नगद, 01 रजिस्टर, 12 पेन, 20 हिसाब के पर्चे व 02 गाड़ियां बरामद की गई हैं।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 2 अप्रैल को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच व विधानसभा चुनाव परिणाम पर सट्टा खेलने वाले 06 अभियुक्त 1.इमरान उर्फ नजीर पुत्र अब्दुल सईद निवासी नगर पालिका के पास मोहल्ला, छासियावाडा, सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर 2.अखिलेश पालिवाल पुत्र नत्थीराम पालीवाल निवासी नगर पालिका के पास, छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर 3.जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी नगर पालिका के पास छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर 4.मोहसीन पुत्र अजीज निवासी पानी की टंकी के पास, मोहल्ला विशाल दारन, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर 5.प्रवेज पुत्र रियाजुद्दीन निवासी नगर पालिका के पास, मौहल्ला छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर 6.ताहिर पुत्र एजाज निवासी नगर पालिका के पास, छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-10, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 लैपटॉप डेल कम्पनी, 12 मोबाइल फोन, 01 लाख 64 हजार रूपये नगद, 01 रजिस्टर, 12 पेन, 20 हिसाब के पर्चे व 02 गाड़ियां आई-10 नं0 DL8CN9831 व आल्टो नं0 UP16BD6944 बरामद हुए है।
दुबई कनेक्शन आया सामने
अभियुक्तों के पास दुबई से इनके मोबाइल पर एक लिंक जिसे लाइन के नाम से जाना जाता है, आती है। मोबाइल मे लाइन आने के बाद मोबाइल को म्यूट कर दिया जाता है एवं मोबाइल के स्पीकर ऑन कर दिया जाता है, दौरान मैच लिंक पर बाल बाय बाल सूचना प्राप्त होती है। सेंशन व मैच प्रारम्भ होने के बाद मैच पर बोली लगने से सट्टा प्रारम्भ हो जाता है। उक्त अभियुक्तों द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव वर्ष-2022 मे भी सभी पार्टीयों पर हार-जीत का सट्टा लगाया था एवं मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर भी सट्टा लगाया गया था।
-इनके खातो से लगभग 4 लाख रूपये सीज कराये गये है।
-अभियुक्तों द्वारा प्रतिदिन लगभग 10 लाख रूपये तक का सट्टा खिलवाया जाता है।
-सट्टे मे इनके द्वारा कम से कम 5 हजार और अधिकतम 50 रूपये का सट्टा खिलवाया जाता है।
-सट्टे मे लगभग प्रतिदिन 50 से 60 लोग सट्टा लगाते है। जिन्हे फनटर के नाम से जाना जाता है।
-अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग लोकेशन बदल कर दिल्ली, नोएडा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि मे सट्टा खिलाया जाता है।
अभियुक्तों का ब्यौरा
1.इमरान उर्फ नजीर पुत्र अब्दुल सईद निवासी नगर पालिका के पास मोहल्ला, छासियावाडा, सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
2.अखिलेश पालिवाल पुत्र नत्थीराम पालीवाल निवासी नगर पालिका के पास, छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
3.जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी नगर पालिका के पास छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
4.मोहसीन पुत्र अजीज निवासी पानी की टंकी के पास, मोहल्ला विशाल दारन, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
5.प्रवेज पुत्र रियाजुद्दीन निवासी नगर पालिका के पास, मौहल्ला छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
6.ताहिर पुत्र एजाज निवासी नगर पालिका के पास, छासियावाडा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
यह सामान हुआ बरामद
1.01 लैपटॉप डेल कम्पनी
2.12 मोबाइल फोन
3.01 लाख 64 हजार रूपये नगद
4.01 रजिस्टर
5.12 पेन
6.20 हिसाब के पर्चे
7.02 गाड़ियां आई-10 नं0 DL8CN9831 व आल्टो नं0 UP16BD6944 सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट।
1,789 total views, 4 views today