हिंडन डूब क्षेत्र में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, कॉलोनाइजर काट रहे थे कॉलोनी
1 min read-हिंडन डूब एरिया में अतिक्रमण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
–हिंडन डूब क्षेत्र की 2.5 हेक्टेयर जमीन कराई खाली
–डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काट रहे थे कॉलोनाइजर
ग्रेटर नोएडा, 2 अप्रैल।
हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला। प्राधिकरण ने कालोनाइजरों से करीब 2.5 हेक्टेयर जमीन खाली कराई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में खसरा नंबर 104, 105 व 121 की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही खरीद चुका है, लेकिन कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन की अगुवाई में प्रबंधक चेतराम व स्थानीय पुलिस की टीम शनिवार दोपहर मौके पर पहुंच गई। टीम ने डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों को ढहा दिया। दोपहर में करीब 2:30 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 5 बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में कहीं पर भी जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
4,494 total views, 2 views today