ग्रेटर नोएडा को सी एंड ड़ी वेस्ट मुक्त कराने का अभियान शुरू
1 min read–ग्रेनो प्राधिकरण ने तिथिवार शेड्यूल किया जारी
–आपके आसपास सी एंड डी वेस्ट है तो सूचना दें
ग्रेटर नोएडा,3 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा को सी एंड डी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) वेस्ट से मुक्त बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेष अभियान शुरू किया है। हर सेक्टर के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी किया है। अगर आपके आसपास सीएंडडी वेस्ट दिखे तो तय शेड्यूल से एक दिन पहले इसकी सूचना जरूर उपलब्ध करा दें। प्राधिकरण की टीम सी एंड डी वेस्ट को उठाकर ले जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में पहली बार सी एंड डी वेस्ट को निस्तारित करने की बड़ी पहल हुई है। इसके लिए पहला सी एंड डी वेस्ट प्लांट सेक्टर ईकोटेक थ्री में बन रहा है। यह लगभग 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। यह पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बन रहा है। सी एंड डी वेस्ट को यहां प्रोसेस किया जाएगा। इस वेस्ट से टाइल्स आदि बनेगी। इस मलबे से लोहे को अलग करके रीसाइकिल किया जाएगा, जबकि डस्ट का इस्तेमाल गड्ढों को भरने व रोड निर्माण में किया जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 100 टन मलबा प्रतिदिन प्रोसेस करने का है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा को सीएंडडी वेस्ट से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है। शहर के कोने-कोने से सी एंड डी वेस्ट उठवाकर प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। प्लांट शुरू होने पर उसे प्रोसेस कराया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने सेक्टरवार शेड्यूल जारी किए हैं। इन तिथियों पर राइज इलेवन की टीम सेक्टरों में जाएगी और सीएंडडी वेस्ट को उठाकर प्लांट तक पहुंचाएगी। सीएंडडी उठवाने के लिए निवासी तय शेड्यूल से एक दिन पहले कॉल करके सूटना दे सकते हैं। टीम अगले दिन आकर वेस्ट उठाकर ले जाएगी
–
सी एंड डी वेस्ट उठाने को तय शेड्यूल
—
तिथि (अप्रैल माह) सेक्टर
1 से 4 जीटा वन, जीटा टू, ज्यू वन व ज्यू टू
5 से 8 अल्फा वन, डेल्टा थ्री, सिग्मा थ्री, सिग्मा फोर
9 से 12 पी थ्री, पी फोर, ओमीक्रॉन वन, ओमीक्रॉन वन ए
13 से 16 बीटा वन, बीटा टू, म्यू वन, म्यू टू
17 से 20 ईटा वन, ईटा टू, ज्यू थ्री, स्वर्णनगरी
21 से 24 डेल्टा वन, डेल्टा टू, ओमीक्रॉन टू, ओमीक्रॉन थ्री
25 से 28 गामा वन, गामा टू, सेक्टर 36, सेक्टर 37
29 से 30 अल्फा टू, सिग्मा वन, सिग्मा टू
–
मलबे को उठवाने के लिए इस नंबर पर करें कॉल
–
अगर आपके यहां सी एंड डी वेस्ट (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट) निकले तो उसे कलेक्शन सेंटर भिजवा दें या फिर हेल्पलाइन नंबर (9315906083) पर कॉल करके नामित एजेंसी को सूचना दे दें। एजेंसी के प्रतिनिधि आपके यहां से सी एंड डी वेस्ट ले जाएंगे, लेकिन इधर-उधर न फेंकें। अन्यथा तगड़ा जुर्माना लगेगा।
–
इन आठ जगहों पर बने हैं कलेक्शन सेंटर
–
सी एंड डी वेस्ट उठवाने के लिए आठ जगहों पर कलेक्शन सेंटर बनवाए गए हैं। ये कलेक्शन सेंटर सेक्टर 10-12, सेक्टर एक, सिग्मा टू, अल्फा टू, बीटा वन, डेल्टा थ्री, नॉलेज पार्क थ्री व इकोटेक 12 में बने हैं। प्राधिकरण की तरफ से चयनित एजेंसी राइज इलेवन सी एंड डी वेस्ट को प्रोसेसिंग प्लांट ले जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव का कहना है कि ये सिर्फ सी एंड डी वेस्ट के लिए क्लेक्शन सेंटर हैं। ये कूड़े के कलेक्शन प्वाइंट नहीं हैं। इसलिए इन सेंटरों पर कूड़ा न डालें।
1,720 total views, 2 views today