नोवरा ने नोएडा के गांवों में पीएनजी लाइन को लेकर विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की
1 min read-विधायक से मिल नोवरा ने गाँवों में पाइप गैस का मुद्दा फिर उठाया
-कई गाँवों में आने वाली है सप्लाई , विधायक से मिलने के बाद हुआ था बदलाव
नोएडा, 3 अप्रैल।
नोवरा का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह से मिला और गाँवों में पाइप रसोई गैस का मुद्दा उठाया , संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जुलाई 2021 में संस्था ने विधायक के सामने यह मुद्दा उठाया था कि शहर की तर्ज़ पर गाँवों में भी पाइप से गैस सप्लाई आये , जहाँ उस समय गिने चुने दो से तीन गाँवों में ही पाइप गैस आती थी , विधायक श्री पंकज सिंह के हस्तक्षेप से एक वर्ष के भीतर ही कम से कम आठ और गाँवों में पाइप सप्लाई हेतु इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी द्वारा प्राधिकरण से अनुमति मांगी है , कई गाँवों में मीटर भी लग चुके हैं ,बस पाइपलाइन की अनुमति बाकी है। ऐसे में नोवरा ने जल्द से जल्द प्राधिकरण स्तर पर कई महीनों से लंबित आवेदनों को निस्तारित करवाने हेतु विधायक से मांग की है। इन गाँवों में सुल्तानपुर, गिझोड़ , सोरखा , गढ़ी चौखंडी , हाजीपुर ,रोहिल्लापुर , बाजिदपुर ,पर्थला आदि शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य गाँवों में भी जल्द से जल्द यह सुविधा पहुंच सके ऐसी मांग विधायक से की है।
विधायक श्री पंकज सिंह ने संस्था के प्रयासों को सराहते हुए कहा है की उनकी हमेशा से कोशिश रही है की गाँवों को सेक्टरों के समान अधिकार प्राप्त हों , जल्द से जल्द पाइप लाइन की अनुमति प्रदान करने हेतु वह हस्तक्षेप करेंगे और अन्य बचे हुए साठ के करीब गाँवों में भी जल्द पाइप से गैस सप्लाई आएगी। इस दौरान नोवरा उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं महासचिव श्री पुनीत राणा उपस्थित रहे।
2,133 total views, 2 views today