नोएडा में सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए ने साइबर क्राइम पर कराई वर्कशॉप
1 min read
नोएडा, 3 अप्रैल।
सेक्टर 27 आर डब्लू ए द्वारा रविवार को साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36, SHO रीता यादव एवं ए के सक्सेना के सहयोग से क्लब 27 में साइबर क्राइम के सम्बंध में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा अतिमहत्वपूर्ण जानकारी दी और फ्रॉड होने के तरीकों से बचने के उपाय बताए।आजकल साइबर क्राइम की घटनाएं बहुत बढ़ गई है इसलिए सेक्टर 27 RWA द्वारा निवासियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। निवासियों द्वारा कई सवाल पूछे गए जिसके जवाब पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गए । इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव गर्ग ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और निवासियों से निवेदन किया कि यह जानकारी अपने परिवार के सदस्यों, मित्रो एवं निकट सम्बन्धियो को भी दे जिससे इस प्रकार के अपराधों को होने से रोका जा सके। खुद भी जागरूक हो और औरो को भी करे।
इस अवसर पर महासचिव मदन लाल शर्मा, एसके वर्मा, विद्याराम अवाना, जुगल किशोर गुप्ता, निर्मल गुहा, सुमन जैन ,सीमा सिंघल, लता गोयल, वसुधा तिवारी, एके माथुर, कपिल जैन ,एसके कुलश्रेष्ठ, एम एल गोगिया, एनके गुप्ता, सौरभ बंसल, प्रद्युम्न गर्ग, प्रकाश तिवारी , विश्वानंदन , गजराज सिंह, हेमराज वर्मा, शोभना, विवेक आदि कई निवासी उपस्थित रहे।
2,317 total views, 2 views today