नोएडा पुलिस की नई मुहिम “एक युद्ध, नशे के विरुद्ध” स्कूल कॉलेजों के आसपास चलाया अभियान
1 min readगौतमबुद्धनगर, 4 अप्रैल।
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये एक माह के लिये“एक युद्ध नशे के विरूद्ध” चलाया जा रहा है।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये एक माह के लिये “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ए०एच०टी०यू० व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 04.04.22 को थाना-नॉलेज पार्क क्षेत्र में शिक्षण संस्थान शारदा मेडिकल विश्वविद्यालय, गलगोटिया कॉलेज, कॉलेज, जी०एन०आई०टी० कॉलेज के 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पाद आदि बेचने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद प्रदाय और वितरण व विनियमन) अधिनियम 2003 की धारा 6ए व 6बी के अन्तर्गत कार्यवाही कर 18 व्यक्तियों के चालान कर उनसे 3370 रूपये जुर्माना वसूला गया। यह चैकिंग व चालान का अभियान निरन्तर जारी रहेगा। साथ ही स्कूलों में चल रही बोर्ड की परीक्षा के उपरान्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उनके प्रधानाचार्य से वार्ता कर बच्चों को नशे से दूर करने के सम्बन्ध में नशे के विरूद्ध एक जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।
4,496 total views, 2 views today