अब 3750 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर किसानों से जमीन अधिग्रहित करेगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, जमीन का आवंटन भी महंगा हुआ
1 min read–ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने दी मंजूरी
–अब तक 3500 रुपये था भूमि क्रय मूल्य
— नया क्रय मूल्य 01 अप्रैल से होगा लागू
ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने मंगलवार को किसानों को बड़ी सौगात दे दी है। किसानों से सीधे जमीन खरीदने के रेट में प्राधिकरण ने 250 रुपये का इजाफा कर दिया है। बोर्ड ने क्रय मूल्य 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 3750 रुपये कर दिया है। नई दरें 01 अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। इससे प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के अंतर्गत आने वाले गांवों के हजारों किसानों को फायदा होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न बोर्ड बैठक में सीईओ नरेंद्र भूषण की तरफ से किसानों से सीधे जमीन खरीदने के लिए क्रय मूल्य को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया और क्रय मूल्य 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर में 250 रुपये की वृद्धि करते हुए 3750 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन आने वाले गांवों में किसानों से सीधे जमीन खरीदने के लिए क्रय मूल्य 2016 में 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया था। अब इसमें इजाफा कर दिया गया है। सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेश के लिए निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। देश ही नहीं, विदेशी कंपनियां भी उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रही हैं। प्राधिकरण किसानों से जमीन खरीदकर औद्योगिक सेक्टरों को विकसित करना चाह रहा है, ताकि यहां औद्योगिक निवेश और बढ़े और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिल सकें। एक अप्रैल 2022 से किसानों से नए रेट पर जमीनें खरीदने का निर्णय लिया गया है।
————
स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए बनेगी कमेटी
—
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर सोसाइटियों की स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा, जिस पर बोर्ड ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण की एक संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश दिए। यह कमेटी तीनों प्राधिकरणों के अंतर्गत बनने वाली बिल्डर सोसाइटियों की स्ट्रक्चरल ऑडिट करेगी और अपने सुझावों की एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उसके आधार पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
—
सभी विभागों के ब्रोशर मंजूर, जल्द लांच होंगी स्कीमें
—
ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने आवासीय, संस्थागत, उद्योग, वाणिज्यिक, आईटी व बिल्डर भूखंडों की योजना लाने के लिए नए ब्रोशर पर मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बिल्डर भूखंडों के लिए नियम-शर्तें तय कर दी गई हैं। इससे इन सभी विभागों की स्कीमें जल्द लांच होने का रास्ता साफ हो गया है।
–
ग्रेनो वेस्ट में जल्द बनेगा अंतिम निवास
–
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंतिम निवास शीघ्र बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने एफएनपी एस्टेट संस्था से करार कर लिया है। प्राधिकरण इस संस्था को 11 साल के लीज पर जमीन उपलब्ध कराएगा। साथ ही एप्रोच रोड को विकसित करेगा। संस्था ही इसे बनाएगी और 11 साल तक इसका संचालन भी करेगी। इससे बनाकर चालू करने में करीब एक साल का समय लगने का अनुमा
संपत्तियों की नई आवंटन दरों पर भी ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड ने लगाई मुहर
–औद्योगिक, संस्थागत व आईटी भूखंडों के स्लैब घटाकर तर्कसंगत बनाया
ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए संपत्तियों की नई आवंटन दरें तय कर दी हैं। इस बार औद्योगिक, संस्थागत व आईटी भूखंडों के स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं। नई दरों पर प्राधिकरण बोर्ड ने मुहर लगा दी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने काफी समय से आवंटन दरों में वृद्धि नहीं की थी, जबकि आधारभूत परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। शहर के रखरखाव पर भारी-भरकम रकम खर्च हो रही है। जमीन की मांग भी काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने सभी तरह की परिसंपत्तियों की आवंटन दरों में बदलाव का निर्णय लिया है, जिस पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। औद्योगिक भूखंडों के आकार के हिसाब से पुराने छह स्लैब को तर्कसंगत बनाते हुए तीन ए, बी व सी, तीन स्लैब बना दिया गया है। इंडस्ट्री में नए सेक्टरों के लिए डी श्रेणी बना दी गई है। इससे ग्रेटर नोएडा में बड़े औद्योगिक निवेश की संभावना बढ़ गई है। इसी तरह संस्थागत व आईटी भूखंडों को भी आकार के हिसाब से तीन श्रेणी बना दी गई है। अब तक छह श्रेणी थी। इसी तरह आवासीय, बिल्डर, वाणिज्यिक, हॉस्पिटल/ नर्सिंग होम्स, धार्मिक स्थल व दूध/सब्जी बूथ की श्रेणीवार दरें निर्धारित की गई हैं। बोर्ड के निर्णय के आधार पर अन्य विभागों के संपत्तियों की दरों की शीघ्र गणना कर जारी किया जाएगा।
——————————–
नई आवसीय दरों पर एक नजर
————————————
जोन वर्तमान दरें प्रस्तावित दरें
ए 33,330 39,000
बी 31,250 36,000
सी 27,088 34,000
डी 24, 060 29,000
—————————-
नोट ः दरें रुपये प्रति वर्ग मीटर में हैं।
—
3,289 total views, 2 views today