आप ने रेरा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा, डिफ़ॉल्ट बिल्डरों की सम्पत्ति कुर्क करने की मांग
1 min readगौतमबुद्धनगर, 6 अप्रैल।
आम आदमी पार्टी ने बेडरूम के द्वारा फ्लैट खरीदारों के साथ हो रही धोखाधड़ी के संबंध में उत्तर प्रदेश रीवा के अध्यक्ष के नाम एक पत्र रेरा के सचिव को सौंपा। पत्र में डिफाल्ट की कगार पर पहुंचे बिल्डरों के सभी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को निरस्त करने की मांग की गई है।
आप के जिला प्रवक्ता ए के सिंह ने बताया कि बिल्डरों के द्वारा फ्लैट खरीदारों से हो रही धोखाधड़ी पर बुधवार को रेरा अध्यक्ष के नाम का ज्ञापन रेरा सचिव को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि डिफाल्ट के कगार पर पहुंच चुके उन सभी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निरस्तीकरण के लिए उत्तर प्रदेश शासन को अध्यादेश पारित करने के लिए रेरा की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री महोदय पत्र लिखा जाए। जैसा आपको मालूम है कि रेरा के द्वारा जारी वसूली प्रमाण पत्र पर बमुश्किल से 10% तक कार्रवाई हो पाई है। इसलिए घर खरीददारों की विश्वसनीयता रेरा पर बिल्कुल नहीं है। लिहाजा रेरा अपने 5 सालों के इतिहास में भी दफन होती नजर आ रही है।
जिला प्रवक्ता ए के सिंह ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं मे फसे खरीदारों को अब सरकार ही बचा सकती है जिसके लिए एक अध्यादेश तुरंत लाने की जरूरत है। अध्यादेश के अंतर्गत यह प्रावधान हो कि जिन बिल्डरों के बकाया राशि जमा नहीं की है और घर खरीदारों को घर भी नही दिया है उनके आवंटन को निरस्त कर उनकी सभी संपत्तियों को कुर्क करते हुए घर बनाने का कार्य शासन अपने हाथ में लेकर घर दिलाएं । साथ ही ऐसे बिल्डरों को जेल भेजकर समाज में एक पारदर्शी व स्वच्छ तंत्र बनाने का कार्य किया जाए।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल चेची, दादरी विधानसभा यूथ विंग अध्यक्ष विवेक शर्मा, संस्थापक सदस्य अखंड प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5,021 total views, 2 views today