ब्रेकिंग न्यूज़ -नोएडा में कांशीराम आवासीय योजना के आवंटन में घोटाला, 63 आवंटन फर्जी, जिला प्रशासन ने दिया घर खाली करने का आदेश
1 min read
– गलत तरीके से आवास का आवंटन कराने वालों को बेदखली नोटिस जारी।
-15 दिन के अंदर आवास खाली कर डूडा कार्यालय को देनी होगी सूचना।
गौतमबुद्धनगर, 7 अप्रैल।
परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण गौतम बुद्ध नगर आदित्य कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 45 नोएडा स्थित माननीय कांशीराम शहरी गरीब आवासीय योजना के आवंटन की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों से कराई गई, जिसमें कुल 500 आवासों में से 63 आवंटी ऐसे पाए गए जो अपात्र थे, जिन्होंने गलत तरीके से आवास का आवंटन करा लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसे अपात्र पाए गए कुल 63 आवंटियों को डूडा कार्यालय से बेदखली का नोटिस जारी किया गया है और उनको 15 दिन का समय देते हुए आवास खाली कर सूचना डूडा कार्यालय में देने के लिए कहा गया। उन्होंने यह भी बताया कि आवास खाली न करने की दशा में अपात्र आवंटियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
4,714 total views, 4 views today