नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन सर्फाबाद व होशियारपुर में बच्चों के स्कूल की राह खोली
1 min read
नोएडा, 7 अप्रैल।
सरकार की अपील “स्कूल चलो अभियान” को नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन (NPSF ) ने भी ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर छोटा सा प्रयास किया है। फाउंडेशन की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी ने बताया कि इसके लिए फाउंडेशन ने दो स्थानों सर्फाबाद एवं होशियारपुर को चयनित किया है यह बहुत दुःख की बात है कि बच्च्चो की पढाई छूट जाने से ना केवल बच्चो का नुकसान हुआ है अपितु स्कूल का एवं अध्यापकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है इसलिए हमने सर्फाबाद एवं होशियारपुर के कुछ प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में जाकर प्रिन्सिपल्स से एवं बच्च्चो के माता पिता से कारण जाना जिसके आधार पर NPSF ने गुरुवार को सर्फाबाद के आर्थिक दृष्टि से कमजोर चार बच्चो का (क्लास 6th ,7th ,8th) में जिसमे से तीन बच्चे (जिनके पिता की मृत्यु हो गयी है ) सभी की शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें पुन : स्कूल में वापसी कराई है। जिसमे बच्चो की माताए भी मेहनत कर अपने बच्चो की शिक्षा के लिए ,माह के 100 रुपए देगी। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक एवं उपाध्यक्ष निशु गुप्ता के प्रयासों से यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी इसके साथ इसमें समाज का वह वर्ग जो चुपचाप नेक कार्यो में अपना योगदान देता है हम उनका तहे दिल से आभार करते है बच्च्चो के भविष्य को सवारने के प्रयास में हमारा सहयोग देने के लिए संगीता लोहानी , नेहा अग्रवाल पंकज त्यागी, सक्षम त्यागी , विनोद अग्रवाल , राजीव शर्मा , गिरिराज बहेड़िया , आकांशा तिवारी, अनिल रावत दिवांशु शर्मा का बहुत आभार करते है।सरकार के साथ साथ हमारा भी अभी देश के प्रति कर्तव्य है जिसे हर हिंदुस्तानी को निभाना चाहिए।
10,678 total views, 2 views today