पुलिस में भर्ती नही हुआ, फिर भी खाकी पहनकर रौब गांठने चला, फर्जी सिपाही गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 10 अप्रैल।
थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा रविवार को सब्जी मंडी छिजारसी से फर्जी सिपाही गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त गिरफ्तार जयचंद्र उर्फ लल्लन पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी कस्बा तिर्वा मोहल्ला कालिका नगर थाना तिर्वा जिला कन्नौज हाल निवासी छिजारसी किराए का मकान थाना सेक्टर 63 नोएडा को बावर्दी गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 39 पर मु0अ0स0 95/22 धारा 419/420/171 भादवि पंजीकृत किया गया है।
घटना का विवरण
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अभियुक्त जयचंद्र ने बताया कि वह पुलिस अधिकारी बनने का शौक रखता है, किंतु कतिपय कारणों से पुलिस में भर्ती नहीं हो सका इस कारण जनपद गाजियाबाद पुलिस लाइन के पास वर्दी की दुकान/टेलर से पुलिस संबंधी वेशभूषा के सामान एवं वर्दी खरीद कर कुछ दिनों पहले से वर्दी पहनने लगा और फेसबुक के माध्यम से पुलिस आरक्षी व अधिकारियों के नंबर लेकर उनसे संपर्क कर परिचय बना लेता था प्रथम दृष्टया अभियुक्त से पूछताछ में पुलिस के नाम पर अवैध वसूली के साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो सके इस बिंदु पर विवेचना/जांच की जा रही है। उसके कब्जे से एक सेट वर्दी बिल्ला सहित व दो नेम प्लेट के साथ बरामद की गई है।
3,012 total views, 2 views today