ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक तृतीय व बदमाश के बीच मुठभेड़, घायल बदमाश को दबोचा
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 10 अप्रैल।
थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस व लुटेरे अपराधी नीलेश पुत्र परमानन्द निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक तृतीय के बीच ग्राम तुस्याना के जंगल में रविवार को अर्द्ध निर्मित आम्रपाली मॉल के पास हुई मुठभेड के दौरान अपराधी नीलेश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 2650 रूपये, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बिना नम्बर की बरामद की गयी है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अभियुक्त द्वारा दिनांक 17.01.2022 को मनी ट्रांसफर की दूकान में घूसकर लूट की घटना को अन्जाम दिया गया था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं अन्य जानकारी की जा रही है।
3,681 total views, 2 views today