नोएडा के ट्विन टॉवर में परीक्षण के लिए टेस्ट ब्लास्ट किया गया,
1 min readनोएडा, 10 अप्रैल।
मा० उच्चतम न्यायालय के आदेश दि० 31-08-2021 के क्रम में ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण दिनांक 22-05-2022 को किया जाना है। ध्वस्तीकरण से पूर्व मै० एडिफिस इंजी0 द्वारा 10-04-2022 को टेस्ट ब्लास्ट किया गया। टेस्ट ब्लास्ट का उद्देश्य यह था कि सम्पूर्ण ध्वस्तीकरण में कुल कितनी विस्फोटक की आवश्यकता होगी तथा ध्वस्तीकरण के फलस्वरूप उड़ने वाली धूल को कंट्रोल करने के लिए क्या प्रक्रिया अपनायी जाएगी। .
CBRI, नोएडा प्राधिकरण तथा सुपरटेक के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मै0 एडिफिस इंजी0 के तकनीशियनो द्वारा बेसमेंट में 5 स्थानों तथा 13वी मंजिल पर एक स्थान पर टेस्ट ब्लास्ट किया गया।
टेस्ट ब्लास्ट के उपरांत मै० एडिफिस इंजी0 के तकनीकी व्यक्तियो द्वारा ब्लास्ट से संबंधित विस्तृत सूचनायें एकत्रित की गई। आगामी 10-15 दिनों में टेस्ट ब्लास्ट से प्राप्त आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण किया जायेगा। विश्लेषण के उपरांत वास्तविक ध्वस्तीकरण के लिए विष्फोटक की कुल मात्रा का आंकलन किया जायेगा। साथ ही जिओ फेब्रिक शीट की कितनी परतो की आवश्यकता होगी, का आंकलन भी मै० एडिफिस इंजी०द्वारा किया जाएगा, ताकि मुख्य ध्वस्तीकरण के उपरांत प्रदूषण से बचा जा सके।
मै0 एडिफिस इंजी० दवारा टेस्ट ब्लास्ट को सफल बताया गया तथा उनके द्वारा यह अपेक्षा की गई कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी।टेस्ट ब्लास्ट के समय पर्याप्त पुलिस बल, एम्बुलेंस, फायर टेंडर की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्विन टावर की साइट को ब्लॉक कर दिया गया था।
.
4,545 total views, 2 views today