नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रीट वेंडरों से 25 अप्रैल तक कोर्ट के दस्तावेज मांगे
1 min read
नोएडा, 11 अप्रैल।
नोएडा प्राधिकरण में नोएडा शहर में लगने वाले स्ट्रीट वेंडरों से कोर्ट से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं यह दस्तावेज 25 अप्रैल तक नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कराने होंगे इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने सार्वजनिक सूचना जारी की है
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि नौएडा परिक्षेत्र में कार्यरत पथ विक्रेताओ को यह सूचित किया जाता है कि जिन पथ विक्रेताओं के द्वारा माननीय जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद उ0प्र0 एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में यदि पथ विक्रय स्थल की मांग हेतु याचना की गई है तो वह पथ विक्रेता अपनी याचिका में उपलब्ध मैमो पार्टी अर्थात जिस पृष्ठ पर सभी याचिकाकर्ताओ का विवरण उपलब्ध होता है की प्रति तथा माननीय न्यायालय द्वारा संबंधित याचिका में यदि कोई आदेश पारित किये है तो उक्त आदेश की प्रति एवं संबंधित पथ विक्रेता / याचिकाकर्ता का आवेदन पत्र संबंधित वर्क सर्किल को 25.04.2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे जिससे संबंधित वर्क सर्किल उक्त याचिकाकर्ताओं की जॉच कर अपनी सत्यापन संबंधित पथ विक्रेता प्रतिनिधि से सत्यापित कराते हुये सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध करा सकें।
4,732 total views, 2 views today