ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक भूखंडों का ड्रा 13 अप्रैल को नहीं होगा
1 min read13 अप्रैल को नहीं होगा औद्योगिक भूखंड योजना का ड्रा
ग्रेटर नोएडा, 12 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तीन औद्योगिक भूखंडों की योजना का ड्रा 13 अप्रैल को नहीं होगा। प्राधिकरण के उद्योग विभाग के प्रभारी सीके त्रिपाठी के प्रशिक्षण के लिए ग्रेटर नोएडा से बाहर होने के कारण आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद प्रपत्रों को पूर्ण कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसलिए 13 अप्रैल को ड्रा कराना संभव नहीं हो पा रहा। ड्रा की तिथि शीघ्र घोषित कर सभी आवेदकों को ईमेल व प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए सूचना दी जाएगी। बता दें, कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीते दिसंबर माह में तीन औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली थी। ये प्लॉट इकोटेक वन एक्सटेंशन व ईकोटेक 3 में स्थित हैं। बीते 29 मार्च को इन भूखंडों का ड्रॉ किया जा रहा था, लेकिन कुछ आवेदकों ने यह कहते हुए ड्रॉ का विरोध कर दिया कि उनके आवेदनों को निरस्त करने की सूचना उन्हें समय से नहीं दी गई। इसके चलते प्राधिकरण ने ड्रॉ को तत्काल रोक दिया। उसी समय 13 अप्रैल को ड्रा कराने की सूचना दी गई थी, लेकिन फिलहाल 13 अप्रैल को ड्रा नहीं हो रहा। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि ड्रॉ की सूचना शीघ्र ही प्रत्येक आवेदक को भेज दी जाएगी।
6,296 total views, 2 views today