हनुमान जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 16 अप्रैल।
हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मारवाड़ी युवा मंच नोएडा और सलारपुर मार्बल मार्केट गली नंबर 6 द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित विशाल भंडारा और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। लगभग 2000 लोगों को भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के नोयडा अध्यक्ष रामरतन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के अंतर्गत आज 4 ठंडे पानी की प्याऊ का शुभारंभ किया गया। अमृतधारा संयोजक रोबी अग्रवाल ने बताया आने वाले दिनों में 4 वाटर कूलर और 5 प्याऊ सेवा में समर्पित किए जाएंगे। आज के इस भव्य कार्यक्रम में नोएडा व संस्था के गणमान्य लोगों में राजस्थान कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, सुनील डागा,गोपाल झंवर, हीरा लाल मिर्धा,मनोज चांडक, प्रीती गोयल, निलेश सिंघल, जया अग्रवाल,मोहित माहेश्वरी, दिनेश बिहानी,अनामिका अग्रवाल,दीपक गर्ग,आदित्य गुप्ता उपस्थित रहे।
13,929 total views, 2 views today