आम आदमी पार्टी ने नोएडा के बरौला स्थित हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ किया
1 min readनोएडा, 16 अप्रैल।
आम आदमी पार्टी गौतम बुध नगर जिला संगठन प्रभारी ओमवीर यादव जी के द्वारा आज हनुमान जयंती के अवसर पर सेक्टर 49 बरोला हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भावना ,खुशहाली और भाईचारा के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से यह पाठ किया गया मौजूद पूर्व पदाधिकारियों में पंकज अवाना जी , गुड्डू यादव जी ,परशुराम चौधरी जी, राजेश उपाध्याय जी ,जतन भाटी जी, तरुण तवर जी ,भूपेंदर जादो जी, प्रीति उपाध्याय जी ,अमित यादव जी, राकेश चंदेल जी ,अनिता चौधरी जी, सविता जी ,एके सिंह जी , अमित उपाध्याय जी ,केशव उपाध्याय जी, राकेश अवाना जी ,कैलाश शर्मा जी, सिंह राज जी के साथ दर्जनों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
21,814 total views, 2 views today