सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए ने स्वच्छता कर्मियों के साथ केक काटकर नोएडा का जन्म दिन मनाया
1 min readनोएडा, 16 अप्रैल।
सेक्टर 27 आर डब्ल्यू ए द्वारा नोएडा के 47 वे स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्टर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के साथ केक काटकर मनाया ।
इस अवसर पर सेक्टर 27, अध्यक्ष- राजीव गर्ग ने सभी को 47 वे स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नोएडा को नंबर 1 बनाने के लिए अपना एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मिलकर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और सफाईकर्मीयो से प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर सेक्टर 27 आरडब्लूए के महासचिव-मदन लाल शर्मा ,एस के वर्मा ,कपिल जैन, जी एस चौधरी स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर लोकेश वालिया ,मनीष के साथ कर्मचारी दिलीप, प्रदीप,शंकर, विजयपाल, गीता, संतोष, किरन के साथ कई कर्मचारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इसके उपरांत सभी को जलपान कराया गया।
5,672 total views, 2 views today