नेफोवा के नेतृत्व में अभिभावक फीस बढोत्तरी के विरोध में रविवार को बूट पोलिस करेंगे, भरेंगे स्कूल फीस
1 min read*नेफोवा प्रेस विज्ञप्ति – 16/04/2022*
*”बूट पोलिश” कर स्कूलों की मनमानी फीस भरेंगे अभिभावक*
जहाँ एक तरफ बढ़ती महँगाई में घर का चूल्हा संभालना मुश्किल हो रहा वहीं स्कूलों की मनमानी से बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा। लगभग सभी निजी स्कूलों ने पहले बस फीस में इजाफ़ा कर दिया, उसी के ठीक बाद योगी सरकार के आदेश के बाद स्कूलों ने कुछ साल पहले लागु किये गए “स्कूल फीस रेगुलेशन एक्ट” से हट कर ट्यूशन फीस में इजाफ़ा कर दिया है। स्कूलों के इसी मनमानी के खिलाफ नेफोवा और एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य कल ग्रेनो वेस्ट में एकमूर्ति के समीप “बूट पोलिश” कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि स्कूलों के मनमानी खत्म ही नहीं हो रही। कोरोना महामारी में जब कई राज्यों में निजी स्कूलों में स्कूल फीस माफ़ करने की घोषणा हुयी तो उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही घोषणा की अपेक्षा थी। लेकिन अंत में स्कूल माफियाओं की पहुँच आम जनता के दर्द के काफी ऊपर साबित हुआ और स्कूल फीस माफ़ी सपना ही रह गया। स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास चलने के बावजूद अभिभावकों से पूरी-पूरी फीस वसूली जबकि स्कूल का बाई-लॉज़ “नो प्रॉफिट, नो लॉस” की बात कहता है।
एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखपाल सिंह तूर का कहना है कि स्कूल फीस एक्ट में कई अन्य प्रावधान भी है जैसे स्कूल के आय-व्यय का लेखा जोखा सार्वजानिक करना, शिक्षकों को दिए जाने वाले सैलरी का ब्यौरा साझा करना, इत्यादि लेकिन किसी भी नामी स्कूल ने ऐसा नहीं किया और नाही जिला प्रशासन ने स्कूलों के खिलाफ कोई कार्यवाही किया। स्कूलों में निजी प्रकाशन के किताबें, स्टेशनरी और यूनिफार्म फॉर्म बेच कर स्कूलों ने बहुत कमाया। बसों का किराया लगभग बढ़ा दिया गया है। उसके साथ सरकार की तरफ से आम जनता के दुख दर्द को नजरअंदाज करते हुए फीस बढ़ाने का आदेश असहनीय है। ऐसा लग रहा मानो योगी सरकार ने स्कूल माफियाओं के सामने घुटने तक दिया है।
स्कूल मुद्दे पर सभी अभिभावक कल (रविवार को) एकमूर्ति के समीप “बूट पोलिश” कर पैसे इक्कठे करेंगे और स्कूल को देंगे।
9,673 total views, 2 views today