अपनी मोटर साईकल छोड़कर दूसरे की ले गया, डिग्गी में थे एक लाख रुपये, गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दो घण्टे में सुलझाया मामला
1 min readगौतमबुद्धनगर, 18 अप्रैल।
थाना जेवर पुलिस द्वारा भूलवश दूसरे व्यक्ति की मोटर साइकिल व मो0सा0 में रखे 01 लाख रूपये ले जाने वाले व्यक्ति की मात्र 02 घण्टे में तलाश कर मोटर साईकल व पैसे सकुशल लौटाये गये।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 17 अप्रैल को थाना जेवर पुलिस को वादी अशोक शर्मा द्वारा सूचना दी गयी कि जेवर इमली चौक कस्बा जेवर पर वादी की खडी मोटर साईकिल न0 यूपी 13 एपी 2496 गलेमर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है व मोटर साईकिल की डिग्गी मे रखे 01 लाख रुपयों को भी ले गया है।
उक्त सूचना पर तत्काल थाना जेवर पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया तो उक्त घटना स्थल पर ही मोटर साइकिल न0 यूपी 85 बीसी 0713 गलेमर खडी मिली। उक्त मोटर साइकिल के स्वामी की जानकारी की गयी तो उक्त घटना स्थल पर मोटर साइकिल का कोई स्वामी नही मिला। पुलिस द्वारा ई-चालान एप व अन्य इलैक्ट्रोनिक माध्यमो से मोटर साइकिल न0 यूपी 85 बी सी 0713 के स्वामी की जानकारी गयी जानकारी के अनुसार वाहन न0 यूपी 85 बी सी 0713 ग्लेमर के स्वामी प्रदीप पुत्र पपीश कुमार निवासी किशनपुर उर्फ किशनगढ थाना टप्पल जनपद अलीगढ का होना पाया गया व वाहन के सम्बन्ध मे जानकारी करने उपरान्त ज्ञात हुआ कि प्रदीप मोटर साईकिल अपनी की बजाय पास मे खडी मोटर साइकिल न0 यू0पी0 13 ए0पी0 2496 ग्लेमर को लेकर अपने घर चले गये है। इस जानकारी के उपरान्त थाना जेवर पुलिस द्वारा उक्त पते पर थाना टप्पल की पुलिस की मदद से प्रदीप के घर गये जहाँ पर मोटर साइकिल न0 यूपी 13 एपी 2496 खडी पायी गयी व डिग्गी खोलकर देखा तो 01 लाख रुपये मौजूद मिले। प्रदीप द्वारा बताया गया कि मेरी व इनकी मोटर साईकिल एक ही कम्पनी की है व एक ही स्थान पर पास पास खडी थी इस कारण भूलवश मे अपनी मोटर साइकिल के बजाय इनकी मोटर साइकिल ले आया था आपके बताने के उपरान्त मुझे जानकारी हुयी है। सूचना कर्ता अशोक शर्मा पुत्र मुंशी लाल शर्मा निवासी 342 ब्रह्मपुत्र कांम्पलेक्स के सामने डी0एम0 रोड काला आम जनपद बुलन्दशहर द्वारा अपनी मोटर साइकिल व पैसे (01 लाख रुपये ) मात्र 02 घण्टे के अन्दर पाकर नोएडा पुलिस के सराहनीय कार्य का आभार व्यक्त करते हुये अपनी मोटर साइकिल व पैसे प्राप्त कर खुशी -खुशी अपने घर को वापसी की।
6,693 total views, 2 views today