नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी का आदेश, भविष्य में आरसीसी के सेंट्रल वर्ज नहीं बनेंगे
1 min readनोएडा, 20 अप्रैल।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश किया है कि आरसीसी की सेंट्रल वर्क से जुड़े हुए अनावश्यक प्रस्तावों को भविष्य में ना लाया जाए। सीईओ द्वारा प्राधिकरण के सिविल अभियान्त्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें समस्त वर्क सर्किलों के सिविल कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी) प्रधान महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक एवं समस्त वर्क सर्किलों के वरिष्ठ प्रबन्धक उपस्थित रहें।
नौएडा प्राधिकरण के अर्न्तगत कुल 395 के सापेक्ष 189 कार्य प्रगतिरत है तथा जिन अवशेष कार्य के आगणन स्वीकृति के अर्न्तगत है, निविदा प्रक्रिया में चल रहे हैं, को यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए अनुबन्ध गठित कर कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वर्क सर्किलों में प्रस्तावित किये गये अनुरक्षण कार्यों के सम्बन्ध में वर्क सर्किलवार प्रस्तावित किये गये कार्यों सूची प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त वर्क सर्किल स्थलीय आवश्यतानुसार तथा निर्धारित विशिष्टयों के अनुरूप अनुरक्षण के कार्य प्रस्तावित करें तथा कम लागत के कार्यों को अनावश्यक पृथक् रूप से छोटे-छोटे आगणन में प्रस्तावित न करते हुए समग्र रूप से दीर्घ आगणन के रूप में प्रस्तुत करें, जिससे उक्त कार्यों पर वांछित गुणवत्ता एवं प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। इसके अतिरिक्त अनावश्यक रुप से आर०सी०सी० सैन्ट्रल वर्ज के आगणन को भविष्य में प्रस्तावित नहीं करने हेतु भी निर्देशित किया गया
प्राधिकरण के अन्तर्गत ग्रामों में निर्मित किये जा रहे विभिन्न खेल मैदानों के संचालन हेतु प्राधिकरण के सम्बन्धित स्टाफ को निर्देशित किया गया।
प्राधिकरण द्वारा निर्मित विभिन्न Multi Level Car Parking & Under Ground Car Parking में पर्याप्त प्रबन्धन करते हुए पार्किंग को पूर्ण क्षमता के साथ प्रयोग में लाया जाये तथा आय व्यय से संबंधित विवरण प्रत्येक माह अवगत कराया जाये।
नौएडा सैक्टर-18 से सैक्टर-61 के मध्य स्थित एलिवेटिड मार्ग पर निर्धारित अवधि से पूर्व ही मार्ग की सतह क्षतिग्रस्त होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उक्त की विधिवत जांच हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
नौएडा सैक्टर-21ए में स्थिति Indoor Stadium, Shooting Range & Cricket Stadium परिसरों के सम्बन्धित संविदाकारों द्वारा उचित संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया हैतथा उक्त की अद्यतन स्थिति से मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल- 3 को ग्राम बरौला के निकट सिंचाई नाले पर बनाये गये पुल के पहुँच मार्ग का कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक 30.04.2022 तक पूर्ण कराया जाये। सैक्टर-51 मैट्रो स्टेशन (एक्वा लाईन) तथा डी. एम. आर. सी. सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाईन) के मध्य फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के सम्बन्ध में प्राथमिकता पर कार्यवाही की जाये। वर्क सर्किल-4 द्वारा एफ०एन०जी० मार्ग पर ग्राम बहलोलपुर के निकट निर्माणाधीन बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण निर्धारित समयावधि तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये अन्यथा सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल 6 द्वारा पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर को प्रगति बढाते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के संरेखण में आ रहे पेडों को शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता पर पूर्ण कराई जाये। एफ०एन०जी० मार्ग पर निर्माणाधीन बिसरख पुल की एप्रोच मार्ग को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वर्क सर्किल-8 द्वारा डी०एस०सी० मार्ग पर निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड के निर्माण से हो रही जनमानस की परेशानी के दृष्टिगत मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं एलीवेटिड रोड के निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
सैक्टर-91 में निर्माणाधीन वेटलेण्ड के अवशेष समस्त उद्यानिक, विद्युत एवं सिविल सम्बन्धी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जायें, तथा वेटलेण्ड में पशुओं को रोके जाने हेतु आवश्यकतानुसार तार फेन्सिंग का कार्य कराया जाये।
वर्क सर्किल-9 के अन्तर्गत चैनेज किमी0 2.36 पर निर्माणाधीन अण्डरपास की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उक्त अण्डरपास की प्रगति बढ़ाते हुए निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल – 10 द्वारा नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे के चैनेज 10.300 (एडवान्ट अण्डरपास) व चैनेज 19.400 (कोण्डली अण्डरपास) के निर्माण कार्यों पर वर्क सर्किल द्वारा प्रस्तावित विचलन पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, उक्त के पश्चात कोई भी आधिक्य विचलन अनुमन्य नहीं होगा। तत्क्रम में स्वीकृत धनराशि के अर्न्तगत ही उक्त कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। अन्यथा Contractor की एवं विभागीय जिम्मेदारी तय की जायेगी। कार्य यदि रूकने की शिकायत प्राप्त हुई, तो भी जिम्मेदरी तय होगी। इसी प्रकार नौएडा-ग्रेटर नौएडा-एक्सप्रेस पर कार्यरत फर्म के संविदाकार को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रगतिरत् सडक सुदृढीकरण के कार्य को 30 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये जायें, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित संविदाकार पर रू० 1.00 करोड़ का अर्थदण्ड अधिरोपित करने के निर्देश दिये गये।नौएडा सैक्टर-151ए में प्रगतिरत् गोल्फ कोर्स के कार्यों को स्वीकृत धनराशि के अर्न्तगत ही पूर्ण कराया जाये एवं गोल्फ कोर्स परिसर में उद्यान से सम्बन्धित कार्यों का टेण्डर 25 अप्रैल तक Float किया जाये।
वर्क सर्किल – 9 व 10 के अर्न्तगत प्रस्तावित नवीन सैक्टरों के Infrasturcutre के विकास हेतु आगणन प्रस्तुत नहीं किये जाने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं निर्देशित किया गया कि उपलब्ध लैण्ड बैंक के अनुसार आवश्यक समस्त आगणनों को तत्काल गठित कर स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जायें।
नौएडा के उच्चस्तरीय विकास हेतु भविष्य में सम्पादित कराये जाने वाले कार्यों को समुचित योजना बनाकर व्यवस्थित रूप से प्रस्तावित कराये जाने हेतु समस्त वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त 100 दिन एवं 06 माह हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए निर्धारित अवधि में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित द्वारा समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित न किये जाने दशा में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर दी जायेगी।
6,922 total views, 2 views today