महिला उन्नति संस्था ने समाज सेविका रश्मि पांडे को दिया नारी शक्ति सम्मान
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 21 अप्रैल।
महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाए जा रहे महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत संगठन सदस्यों ने गौतमबुद्ध नगर की समाज सेविका एवं ई॰एम॰सी॰टी॰ की संस्थापक रश्मि पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रश्मि पाण्डेय ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए ईएमसीटी टीम सदैव तत्पर है और हम लोग आज छोटी छोटी बच्चियों को सबल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है, हमारी टीम उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि इन बच्चियों का भी भविष्य उज्जवल बन सके।
आज ई॰एम॰सी॰टी॰ उपाध्यक्ष अनामिका सारस्वत, सदस्य अदिति , महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा. राहुल वर्मा, डॉक्टर ओमवीर सिंह बधेल आदि लोग उपस्थित रहे।
22,126 total views, 2 views today