फोनरवा और नोएडा के अधिकारियों की बैठक में बदहाल पार्क और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले पेड़ों का मुद्दा उठा
1 min readनोएडा , 22 अप्रैल।
फोनरवा कार्यालय सेक्टर-52 में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्राधिकरण हॉर्टिकल्चर विभाग के विशेष कार्य अधिकारी श्री इंदु प्रकाश सिंह तथा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई,जिसमें फोनरवा व विभिन्न सेक्टरों की 50 से अधिक आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को हॉर्टिकल्चर विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया ।
सेक्टर के प्रतिनिधियों ने बताया कि पार्को व ग्रीनबेल्ट की सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत है।
कॉन्ट्रेक्टर के अनुबंध ना होने के कारण पार्को और ग्रीनबेल्ट की सबसे ज्यादा दुर्दशा हुई है ना ही पार्कों की सफाई हो पा रही है और ना ही उसमें किसी तरह का कार्य हो रहा है। पानी के अभाव में पेड़ पौधे सूख गए हैं। कटिंग मशीन उपलब्ध ना होने के कारण कई सेक्टरों में पेड़ों की प्रूनिंग नहीं हो पाई है। कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का कहना था कि उनके पार्क में बैंच टूटी हुई है और झूले टूटे हुए हैं और बहुत से पार्क में झूले उपलब्ध नहीं कराए गए हैं अतः नई बेंच व झूले उपलब्ध कराए जाएं इसके साथ-साथ कई पार्क के गेट टूटे हुए हैं और उनकी दीवार भी टूटी हुई है उनको जल्दी से बनवाया जाए। सेक्टर 39, 40 61, 62 आदि मैं पार्कों में पानी की व्यवस्था नहीं है और पार्क में लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं। कुछ पदाधिकारियों ने मांग की कि उनके पार्कों का लेबल नीचे है जिससे कि बरसात में पानी भर जाता है ऐसे पार्कों में वाटर हार्वेस्टिंग उपलब्ध कराई जाए ।सेक्टर 117, 63A, अरुण विहार आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने अपने सेक्टर में जिम लगवाने की मांग की। कुछ सेक्टर के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने एस्टोनिया के पेड़ में कीड़े लग जाने तथा आसपास के रहने वाले लोगों में अस्थमा की समस्या के बारे में बताया। श्री गोविंद शर्मा अध्यक्ष सेक्टर 26 ने कहा कि उनके सेक्टर में ऐसे पेड़ों की भरमार है जिससे वहां के निवासियों को अस्थमा आदि की समस्या हो रही है उन्होंने कहा कि इन पेड़ों को कटवा कर के उनकी जगह नए अच्छी क्वालिटी के पेड़ लगवाए जाएं।
सभी पदाधिकारियों का निवेदन था की हॉर्टिकल्चर विभाग आरडब्लूए से महीने में एक बार बैठक करें जिससे कि समस्याओं का समाधान शीघ्र हो सके। फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि कांटेक्टर के अनुबंध ना होने के कारण नोएडा के सेक्टरों में पार्कऔर ग्रीन बेल्ट की हालत बहुत खराब हुई है अतः सभी कांटेक्टर को आदेश दिया जाए कि वे आरडब्लूए के पदाधिकारियों से मिलकर उनके सेक्टर की समस्या का समाधान करें उन्होंने यह भी कहा कि सभी कांटेक्ट के नंबर आरडब्लूए को उपलब्ध कराए जाएं। महासचिव केके जैन ने कहा कि सेक्टरों के पार्कों में बोर्ड लगवाए जाए जिसमे कांट्रेक्टर की पूरी जानकारी उनका कांटेक्ट नंबर आदि उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ साथ पार्क में कुत्ते घुमाने की शर्तों का उल्लंघन करके निवासी लोग पार्कों में कुत्ते घुमाते हैं जिससे कि वहां गंदगी रहती है।कभी कभी पालतू कुत्ते लोगों पर आक्रमण भी कर देते है । अतः पार्कों में कुत्ते घुमाने के नियम एवं शर्तें की जानकारी के बोर्ड पार्कों में लगाए जाएं ।
श्री इंदु प्रकाश जी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर के अनुबंध ना होने के कारण पार्कों की बहुत ज्यादा समस्या आई है उन्होंने कहा कि अब लगभग सभी सेक्टरों के पार्को के अनुबंध हो चुके हैं और उन्होंने उनके नंबर तथा अन्य जानकारी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को दी। यह भी जानकारी दी कि कुछ सेक्टर के अनुबंध अभी नहीं हो सके हैं उनके भी अनुबंध एक हफ्ते के अंदर हो जाएगे। उन्होंने कहा आरडब्लूए के पदाधिकारियों के द्वारा बताई गई समस्याओं को नोट कर लिया गया है। बैठक में उपस्थित सभी प्राधिकरण के उप निदेशको व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए ।
इस अबसर पर नोएडा प्राधिकरण के तीनों खंडों के उपनिदेशकआनंद मोहन, महेंद्र प्रकाश,राजेंद्र सिंह, जेई मदनपाल हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह अमित शर्मा एवं
अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा महासचिव केके जैन कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ओपी यादव जेपी उप्पल राजीव गर्ग योगेश शर्मा,पवन यादव, अशोक त्यागी, प्रदीप वोहरा ,राजीव चौधरी, अशोक कुमार शर्मा, जयपाल सिंह प्रदीप मिश्रा अशोक खन्ना टी एस अरोरा ए के सहगल पूनम शर्मा,शरद जैन कोशिंदर यादव, के के रैना, कर्नल अतुल कोचर, टी सी गौड़, नरोत्तम शर्मा आर के उप्रेती, गोविंद शर्मा, ब्रिगेडियर वी के भट्ट रामेश्वर विनोद चौधरी, सुशील शर्मा ,डी के खरबंदा सुनील वाधवा, दीपक शर्मा, रोहित घई अशोक शर्मा देवदत्त शर्मा सुखदेव शर्मा, रोहित श्रीवास्तव लक्ष्मी नारायण अजय चौरसिया, जंटर सिंह आर पी टंडन बी एस भाटी विक्रम श्रीवास्तव आरके सिंह भूषण शर्मा आदि उपस्थित थे।
5,141 total views, 2 views today