जेल में बन्द अपराधियों व माफियाओं को सजा दिलाने को पुलिस कमिश्नर ने की अहम बैठक
1 min readगौतमबुद्धनगर, 22 अप्रैल।
पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह लगातार अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिये प्रतिबद्ध है, उनके द्वारा लगातार कमिश्ररेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सूरजपुर में संयुक्त अभियोजन निदेशक छवि रंजन द्विवेदी व अन्य अधिकारीगणों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी, जिसके अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध करने वाले अपराधियों/माफियाओं/गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के उद्देश्य से प्रभावी पैरवी के संबंध में चर्चा की गयी साथ ही थाना स्तर पर प्रभावी पैरोकारी करने के लिये थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है तथा मुख्य रूप से माननीय न्यायालय द्वारा जारी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जैसे लम्बित याचिकाओं से सम्बन्धित कुछ समन व वारंट की तामिला निर्देशों से अवगत कराते हुये माननीय न्यायालय से अग्रेसित समन/वारंट को समय से तामील कराने हेतु निर्देशित किया गया। अभियोजन विभाग द्वारा 100 दिवस कार्य योजना के अंतर्गत मुख्य बिंदुओं तथा उसमें थाना स्तर व न्यायालय स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा की।
पुलिस कमिश्रर द्वारा न्यायालय में संगठित अपराधियों माफियाओं के विरूद्ध चल रहे वादों में प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द सजा दिलाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कमिश्ररेट में गठित मानिटरिंग सेल मीटिंग में अपराधियों को सजा दिलाने के सम्बन्ध में उठाये गये बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा कर मानिटरिंग सेल द्वारा उठाये गये बिन्दुओ का अनुपालन कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
इस मौके पर एडीसीपी मुख्यालय इलामारन जी,एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय तथा मानिटरिंग सेल इंचार्ज व कोर्ट पेरोकर मौजूद रहे।
3,763 total views, 2 views today