जिले के तीन हजार लोगों के साथ धोखाधड़ी कर मुंबई पहुंचा, तीन साल बाद हुआ गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 23 अप्रैल।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा GOWAY कम्पनी खोलकर जनता के लोगों से करोडों रूपयों की धोखाधडी करने वाले गैंग का एक वांछित अभियुक्त कुनाल सैन पुत्र अनिल सैन निवासी डी-70 द्वितीय तल साउथ सिटी सेक्टर 49 गुरूग्राम को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के बाहर से गिरफ्तार किया गया।
माता पिता के साथ मिलकर खोला था ठगी का कारोबार
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने पारिवारिक सदस्यों (माता-पिता) के साथ मिलकर GNS प्लाजा साइट-4 ग्रेटर नोएडा में M/S KDM ENTERPRIESE के नाम PROPRITORSHIP फर्म GOWAY इंडिया के नाम से एक प्लान चलाया हुआ था जिसमे ये लोगो से 62000/- रू0 की I.D. लगवाकर एंव उनके लिए मासिक किश्त के जरिए डबल एमांउट (AMOUNT) वापस करने के लिए कह कर हजारो लोगों से करोडो रूपये इकट्ठा कर दिनांक 15.06.2019 की रात को आफिस का ताला लगाकर भाग गये थे, जिस पर लोगों ने अभियुक्तों के विरूद्ध अपने अपने साथ हुयी धोखाधडी के सम्बन्ध में अलग- 2 मुकदमे थाना बीटा -2 व अन्य थानों पर पंजीकृत कराये गये थे जिसमें पूर्व में अभियुक्त अनिल सैन व मीनू सैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जो कि वर्तमान में जिला जेल में बंद हैं।अभियुक्त वर्ष 2019 से पुलिस से बचकर मुंबई में छिपकर रह रहा था कल दिनांक 22.04.2022 को अभियुक्त कुनाल अपने माता पिता की मिलाई हेतु जेल पर मिलने के लिए आया था, जिसको सूचना पर जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा अब तक लगभग 3000 लोगों से करोडों रूपये ठगने की बात पूछताछ में प्रकाश में आयी है ।
3,660 total views, 2 views today