नोएडा शहर को सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान देने वाले कृष्ण कुमार प्रभाकर जी का निधन, कई संस्थाओं के संस्थापक थे
1 min readनोएडा, 25 अप्रैल।
नोएडा शहर को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अलग पहचान देने वाले शहर के जाने-माने समाजसेवी कृष्ण कुमार प्रभाकर जी का सोमवार को सुबह निधन हो गया। वह नोएडा में सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के संस्थापकों में से एक थे उन्होंने नोएडा में रामलीला का प्रारंभ कराने में अहम भूमिका निभाई। वे कभी रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभाया करते थे । वे कुछ दिन से कैलाश अस्पताल में भर्ती थे सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रभाकर जी के व्यक्तित्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे केशव संकीर्तन मंडल के ट्रस्टी और संस्थापक, कामधेनु ट्रस्ट के ट्रस्टी और संस्थापक, सनातन धर्म मंदिर के ट्रस्टी और संस्थापक ,नोएडा की रामलीला समिति के ट्रस्टी और संस्थापक के रूप में कार्य कर रहे थे। उनके व्यक्तित्व में विनम्रता व दयालु का भाव सहज दिखता था।
उनकी अंतिम यात्रा सोमवार 25 अप्रैल, सन 2022 को उनके निवास ए-227, सेक्टर- 19 से सायं 4:00 बजे शुरू होगी। अंतिम संस्कार ‘अंतिम निवास’, सेक्टर 94, नोएडा , सायं 4:30 बजे होगा। स्व. प्रभाकर जी एक शिखर सामाजिक-सांस्कृतिक-धार्मिक बहुआयामी व्यक्तित्व थे। उनको noidakhabar.com की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि।
14,191 total views, 2 views today