सांसद डॉ महेश शर्मा सांसदों की स्वास्थ्य समिति के साथ तीन राज्यों के दौरे पर
1 min readनोएडा, 26 अप्रैल।
गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सांसदों की समिति के चार दिवसीय असम, कर्नाटक व महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचें। वहां पहुंचने पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर गहन चर्चा की एवं उसके साथ ही एम्स गुवाहाटी, केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, गुवाहाटी और गुवाहाटी मेडिकल कालेज का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
प्रतिनिधि मण्डल ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर के मुख्य सचिवों और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता कर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भी एवं अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा हुई।
2,789 total views, 2 views today