पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का निर्देश, जिले में सभी मॉल, पब्स व रेस्टॉरेंट के कर्मियों का होगा सत्यापन
1 min readगौतमबुद्धनगर, 27 अप्रैल।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के नेतृत्व में थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.04.2022 की रात्रि में गार्डन गलेरिया मॉल के रेस्टोरेन्ट/बार लोटस लेमन में हुयी मारपीट के दौरान हत्या की घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त लोटस लेमन बार के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत सभी मॉल, पब्स, बार व रेस्टोरेन्ट में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन कराना अनिवार्य है। यदि किसी कर्मचारी को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के कार्य पर रखा जाता है तो संबंधित प्रबंधन के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गस्त करते हुये अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारियों द्वारा है जनता को जागरूक किया जा रहा है कि किसी आकस्मिक स्थिति में डायल 112, थाना या चौकी पर संपर्क करें, जिससे विधिक कार्यवाही की जा सकें, स्वयं कानून हाथ में न लें। मॉल, पब्स, रेस्टोरेंट आदि के आसपास पुलिस टीम लगाई जायेगी जो बडी पेयर के रूप में होगी, इस टीम के पास बॉडी वॉर्न कैमरें, हैंड हेल्ड सेट भी रहेंगें।
ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान सुनिश्चित कराया जा रहा है, जिससे इस प्रवृत्ति को नियंत्रण में रखा जा सके।
3,352 total views, 2 views today