नोएडा खबर

खबर सच के साथ

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक मई से टोल कलेक्शन होगा शुरू

1 min read

 

-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 01 मई से टोल कलेक्शन का कार्य होगा शुरु

-जनपद लखनऊ से गाजीपुर तक पड़ेंगे दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा

-एक्सप्रेस वे पर बीच के एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर होंगे 11 छोटे टोल प्लाजा

-एक्सप्रेस-वे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी देना होगा टोल टैक्स

-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट रहेगी जारी

-अवनीश कुमार अवस्थी

लखनऊ, 30 अप्रैल।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दिनांक 01 मई, 2022 से टोल कलेक्शन का कार्य शुरु किया जाना है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’लखनऊ से गाजीपुर’ तक विभिन्न वाहनों हेतु वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं, जिसमें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रू0, हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रू0, बस या ट्रक हेतु 2145 रू0, भारी निर्माण कार्य मशीन (एच0सी0एम0) भू-गतिमान उपस्कर (ई0एम0आई0) या बहुधुरीय यान (एम0ए0वी0) (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रू0 तथा विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रूपये होगी।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन तथा टोल कलेक्शन तथा 06 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने हेतु चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

 2,606 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.