नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शिक्षा माफियाओ के खिलाफ बिल्डोजर लेकर नेफोवा ने किया अनोखा प्रदर्शन, एक मूर्ति चौराहे पर एकजुट दिखे

1 min read

 

-अभिभावकों का जेसीबी के साथ अनोखा प्रदर्शन
-शिक्षा माफियाओं पर सरकार से की बुल्डोजर चलाने की मांग

ग्रेटर नोएडा, 1 मई।

आज गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) में सैंकड़ों अभिभावकों ने रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति चौराहे के पास प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्कूल फीस वृद्धि, दोगने ट्रांसपोर्ट चार्जेस, स्कूल ट्रांस्पोर्ट सुविधा के दिशा निर्देशों में अनियमताओं, राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस कोटे में भारी गड़बड़ी, एनसीईआरटी(NCERT) की जगह प्राइवेट पब्लिशर्स से बुक्स खरीदनें को बाध्य करना जैसे मुद्दों पर शांतिपूर्वक किया। यह प्रदर्शन नेफोवा व एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले हुआ।

नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि स्कूल फीस वृद्धि को लेकर दो हफ्ते पहले बूट पॉलिश करके सांकेतिक प्रदर्शन किया था। उसका बाद डीएम को माननीय मुखमंत्री जी के नाम ज्ञापन भी दिया लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया। महंगाई की मार से अभिभावक पहले ही परेशान है और जब तक सरकार फीस वृद्धि वापस नहीं ले लेती तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे। अगर मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाने लखनऊ तक जाना पड़ा तो जायेंगे।

अभिभावक ज्योति ने बताया के स्कूल फीस वृद्धि के साथ मनमर्जी के ट्रांसपोर्ट चार्जेस वसूल रहे है। गाजियाबाद में स्कूल बस में हुई छात्र की मौत से सब अभिभावक सहमे हुए है। स्कूल ट्रांस्पोर्ट के फिटनेस सर्टिफिकेट न होना व स्कूल ट्रांसपोर्ट कमिटी मात्र कागज़ों में रहना बहुत ही चिंता के विषय है। उनके साथ उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने एक सुर में कहा के बढ़ती मंहगाई में रसोई, पेट्रोल – डीजल -सीएनजी के साथ फीस बडोतरी ने कमर तोड़ दी है।

सुखपाल सिंह तूर, अध्यक्ष, एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन ने बताया के स्कूल फीस में वृद्धि कोरोना खत्म होने के तर्क पर की गई लेकिन कोरोना की 4थी लहर ने दस्तक दे दी है। स्कूल दुबारा से ऑफलाइन शिक्षा के लिए बंद हो रहे है। अभिभाविक अभी वित्तीय संकट से उभर रहे है। ऐसे में फीस वृद्धि वापस होनी चाहिए व ट्रांस्पोर्ट चार्जेस पर कैपिंग लगनी चाहिए।

एनसीआर पेरेंट्स से विकाश कटियार, सागर गुप्ता, सुमिल जलोटा, राज कुमार ने बताया के अगर इसका जल्दी समाधान नहीं निकला तो अभिभावक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए विवश हो जायेंगे। हम एक बार फिर डीएम व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे ताकि अभिभावकों की परेशानियों का हल जल्द से जल्द निकल सके।

इस प्रदर्शन में ज्योती जायसवाल, डी के सिन्हा, पवन, रविंद्र, सोनू राणा, सी वी सिंह, संजीव सक्सेना, अमित, मनोज, विनीत, देवेश, राज़ कुमार, रोहन भगत, प्रतीक गुप्ता, प्रतिश राय, मोहम्मद इनाम, कामिनी मिश्रा, रूपम सिंह, भावना देव, रीतू सिन्हा, सौम्या शुक्ला, ज्योती सिन्हा, पल्लवी गुप्ता, सुखपाल सिंह तूर, अनुराग कुमार, हिमांशू अग्रवाल, सुहैल अकबर, शैलेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे।

 6,984 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.