श्रमिक दिवस पर तोहफा, एनईए परिसर से नोएडा के 243 श्रमिक सपरिवार तीर्थ यात्रा पर गए
1 min readनोएडा, 1 मई।
श्रम विभाग, जनपद-गौतमबुद्धनगर द्वारा उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजना श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना के अंतर्गत स्थलों की यात्रा के अन्तर्गत 1 मई यानि श्रमिक दिवस के अवसर पर एन०ई०ए० बी-110ए सैक्टर-6 नोएडा से श्रमिको का धार्मिक स्थल, हरिद्वार एवं मथुरा के लिए प्रातः 800 बजे बसों में कुल 243 श्रमिक एवं उनके परिवार सदस्यों को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रीमती वन्दना गुप्ता, उप श्रम आयुक्त श्री अनुज पाण्ट एवं श्री विनोद शर्मा, मा० सदस्य, श्रम कल्याण परिषद व श्री विपिन मलहन एन०ई०ए०. श्री सुभाष यादव, सहायक श्रम आयुक्त नौएडा, डा० संजय कुमार लाल, संराधन एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, नौएडा आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक सपना था कि हमारे श्रमिक भी इस प्रकार की धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सके। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री पं० सुनील भराला के अथक प्रयास का फल है कि आज मुख्यमंत्री के सपने को साकार रूप प्रदान किया जा सका। श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर जी ने भी श्रम विभाग को इस श्रमिक दिवस पर हमारे श्रमिकों को इस योजना का लाभ दिलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक पर्यटन यात्रा पर भेजने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसी का एक सुखद परिणाम आज इस धार्मिक यात्रा के रूप में सामने आया है कि जनपद गौतमबुद्धनगर के कुल 243 श्रमिक अपने परिवार सहित यात्रा के लिए रवाना हो गये हैं।
इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त ने बताया कि श्रम कल्याण परिषद द्वारा 08 योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें कि एक योजना श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना है, श्रमिकों को लगातार कार्य करने से श्रमिकों की कार्य क्षमता घटने लगती है. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से श्रमिकों की कार्यक्षमता का संवर्धन होता है। श्रमिकों को आगे भी धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई एवं श्रम कल्याण परिषद द्वारा अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर एन०ई०ए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए की गई इस पहल का हम स्वागत करते हैं। हमारे श्रमिक बन्धु उद्योगों की रीड़ है, इनके हर सुख-दुख में इनके साथ खड़ा होना हमारा दायित्व है। साथ ही श्री मल्हन जी ने कहा कि प्रत्येक माह श्रम विभाग के साथ मिलकर एन०ई०ए० द्वारा श्रमिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।
इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री बी०के०सेठ, श्री राकेश कोहली, श्री धर्मवीर शर्मा, वरि० उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीगण काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे। श्रम विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।
8,490 total views, 2 views today