पुलिस की सतर्कता से बची जिंदगी, नहर में छलांग लगाने वाली युवती को पीआरवी चालक ने बचाया
1 min read
जेवर, 1 मई।
30 अप्रैल को थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 1863 को सूचना मिली कि परौरी नहर में एक लडकी ने आत्महत्या करने के इरादे से नहर में छलांग लगा ली है सूचना पर तत्काल पीआरवी 1863 पंहुची तथा पीआरवी पर तैनात चालक सोनू मलिक नें नहर में कूदकर लडकी उम्र 20 वर्ष को निकालकर सकुशल बचा लिया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार लडकी ने बताया कि वह किसी बात पर घरवालो से नाराज होकर आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गयी थी। पुलिस ने लडकी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पीआरवी द्वारा किये गये इस कार्य की आसपास के लोगो ने भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
5,494 total views, 2 views today