गौतमबुद्धनगर पुलिस की महिला सुरक्षा ईकाई ने शेल्टर होम में रह रहे बच्चे को परिजनों से मिलवाया
1 min readनोएडा, 2 मई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में निरन्तर यह प्रयास किया जा रहा है कि कमिश्नरेट के विभिन्न शेल्टर होमस् में जो खोये हुये बच्चे हैं उनकी निरन्तर काउन्सलिंग की प्रक्रिया जारी रखी जाये ताकि उन्हें अधिक से अधिक संख्या में अपने परिवारों से मिलवाने का प्रयास हो सके।
इसी क्रम में 2 मई 2022 को ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा सांई कृपा शेल्टर होम बालिका सेक्टर 12/22 से एक नाबालिक बालक को उसके परिवार से मिलवाया गया है। काउन्सलिंग के दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा साई कृपा शेल्टर होम बालिका सेक्टर 12/22 नोएडा में बालक जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष निवासी ग्राम सोरखा गौतमबुद्धनगर बताया। बालक ने बताया कि मैं अपने मम्मी व पापा से नाराज होकर घर से निकल गया और अपने घर का रास्ता भूल गया मुझे पुलिस द्वारा शैल्टर होम में लाया गया।
ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा काउन्सलिंग के उपरान्त ग्राम सोरखा में बालक के परिवार से सम्पर्क किया गया जिसके उपरान्त बालक के माता-पिता 02 मई को बालक को लेने के लिये आये। बालक को सीडब्लूसी के माध्यम से परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इस मानवीय कार्य के लिए बालक के परिजनों व आसपास के लोगों द्वारा पुलिस का ह्दय से आभार व्यक्त किया गया।
4,775 total views, 4 views today