नोएडा में 30 जून तक दो अंडरपास और 31 जुलाई तक पर्थला फ्लाईओवर जनता के लिए खुलेगा
1 min readनोएडा, 4 मई।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे दो अंडर पास 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएंगे और वह पब्लिक के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी तरीके से पर्थला फ्लाईओवर को 31 जुलाई तक ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा यानी तीनों बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन 31 जुलाई तक होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हर जिले के बड़े प्रोजेक्टों के लिए 100 दिन का समय निर्धारित किया गया है इसी के लिए इन प्रोजेक्टों को अंतिम रूप दिया जा रहा है नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि बहलोलपुर गांव के पास निर्माणाधीन अंडर पास का कार्य 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अंडरपास में लोगों के आने-जाने और गाड़ियों के चलने की राह अगले सप्ताह से खुल जाएगी इस अंडरपास निर्माण पर लगभग 30 करोड की लागत आई है इसके बन जाने से सेक्सीतर 63,64 व 65 तक आना व जाना आसान होगा। इसी तरह noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे पर कोंडली अंडर पास का कार्य 30 जून तक पूरा किया जा रहा है इसके लिए समय सीमा तय कर दी गई है इस अंडरपास पर लगभग 45 करोड की लागत आई है ।
राजीव त्यागी ने जानकारी दी कि सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए निर्माणाधीन परथला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए दिन-रात कार्य किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में ने हर जिले के लिए कुछ ऐसे प्रोजेक्ट की सूची तैयार करने को कहा है जिले अगले 100 दिनों में पूरा किया जाना है यह समय सीमा सरकार के गठन के साथ ही शुरू हुई थी नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए बहलोलपुर अंडरपास कोंडली अंडरपास और सेक्टर 168 में एसटीपी का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया
6,735 total views, 2 views today