फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण में खाली पदों को जल्द भरने की मांग की, मंत्री को लिखा पत्र
1 min readनोएडा, 5 मई।
फोनरवा ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री
श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी को पत्र लिखकर नोएडा प्राधिकरण में तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है ।
फोनरवा के महासचिव के के जैन ने कहा कि नोएडा के निवासियों और हमारे फेडरेशन के पदाधिकारियों की ओर से, जो नोएडा शहर की पूरी आवासीय आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, हम औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई और निवेश मंत्रालय में आपके महत्वपूर्ण कार्य के लिए हार्दिक बधाई देते है ।
फोनरवा महासचिव के के जैन ने पत्र के जरिये बताया कि नोएडा प्राधिकरण को विभिन्न नागरिक सुविधाओं का प्रावधान और ढांचागत सुविधाओं के विकास और रखरखाव का कार्य सौंपा गया है, जैसे कि सड़क, पानी की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और बिजली की आपूर्ति, सीवरेज, जल निकासी, संग्रह, उपचार और औद्योगिक कचरे का निपटान और शहर के कचरे के अलावा , नोएडा शहर के नागरिकों को अन्य सामुदायिक सेवाएं / सुविधाएं देना आदि कार्य किये जाते है । इसके अलावा, नोएडा प्राधिकरण अंडरपास, एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर और अन्य संबद्ध महत्वपूर्ण विकास कार्यों जैसी बड़ी परियोजनाओं के विकास और रखरखाव आदि का काम भी सौंपा गया है।
फोनरवा महासचिव के के जैन ने बताया कि परियोजना अभियंता, कनिष्ठ अभियंता जैसे तकनीकी कर्मचारियों की उचित संख्या के अभाव में नोएडा का विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और अनावश्यक रूप से विलंबित हो रहा है । वर्तमान में उपलब्ध सूचना के अनुसार तकनीकी अधिकारियों के कुल स्वीकृत पदों के विरूद्ध केवल 50% परियोजना अभियंता एवं अन्य तकनीकी अधिकारी पदस्थापित हैं।
फोनरवा ने केबिनेट मंत्री से कहा है कि आप अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण को शीघ्र एवं प्रभावी निगरानी/विकास कार्यों के लिए तकनीकी अभियंताओं और वरिष्ठ/कनिष्ठ अधिकारियों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें।
6,166 total views, 2 views today