ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा का किया स्वागत
1 min readग्रेटर नोएडा, 6 मई।
भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को एक संगठनत्मक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी का स्वागत कार्यक्रम और सम्बोधन सहित कार्यकर्ताओं के साथ कामकाजी बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी ने सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से प्रदेश में दुबारा भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया है कि उन्होंने यह भी बताया कि हमारी पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही अनुशासन और मेहनत करने वाला होता है जिसकी वजह से आज उत्तर प्रदेश में हम पुनःसत्ता में क़ाबिज़ हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कभी भी रुकता नहीं है हमें चलते रहना है और इस विषय को लेकर आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी की और कार्यकर्ताओं को कार्य करने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी संगठन के कार्यक्रमों में एवं जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने का कार्य करें इस अवसर पर मुख्य रूप से दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी,ज़िलाध्यक्ष विजय भाटी जी,दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी योगेश चौधरी मनोज गर्ग दीपक भारद्वाज गजेन्द्र मावी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सह मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा सतेंद्र नागर पवन नागर रवि भदोरिया संजय भाटी रजनी तोमर महेश शर्मा पवन नागर आदि दर्जनो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2,848 total views, 2 views today