लडपुरा के बाद अब घंघोला भी बनेगा स्मार्ट विलेज-धीरेन्द्र सिंह, विधायक
1 min read-ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएंगी समस्त मूलभूत सुविधाएं
-सड़क से लेकर सीवर तक की सुविधाएं ग्रामवासियों को कराई जाएंगी मुहैया
जेवर, 7 मई।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम घंघौला में ग्रामवासियों के साथ स्मार्ट विलेज के कार्यों का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 घंटे प्रदेश के विकास और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। अब बहुत जल्द आपका गांव स्मार्ट विलेज की सूची में शामिल होने जा रहा है। प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ आपको, आपके गांव में ही मिलने लगेगा। तत्कालीन सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था। उत्तर प्रदेश में विगत 05 वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपरोक्त ग्राम के विद्यालय में जन चौपाल के माध्यम से जनसमस्याओं को भी जाना तथा उनकी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।
06 करोड़ 65 लाख रुपए की धनराशि से उपरोक्त ग्राम में वाटर सप्लाई का कार्य, पंप हाउस की मरम्मत का कार्य, सीवर का कार्य, नाली निर्माण का कार्य, निर्माण का कार्य, बारात घर की मरम्मत, प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत, तालाबों की सफाई का कार्य, खेल मैदान का कार्य और अंत्येष्टि स्थल की चारदीवारी का कार्य भी कराए जाएंगे।
इस मौके पर श्री रविंद्र प्रधान जी, ईश्वर प्रमुख, मनोज भाटी, कपिल भाटी, अमित भाटी, राम सिंह नेताजी, बाबू भाटी, पप्पू पंडित जी, ओम प्रकाश शर्मा उर्फ भोलू पंडित जी, पवन भाटी, डॉक्टर उदयवीर मास्टर जी, उदयवीर सिंह प्रजापति, जितेंद्र रावल मनोज राजपूत, विक्रम भाटी, बादल भाटी, सुरेश चंद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
3,519 total views, 2 views today