नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर 50 में जनसमस्याओं पर चर्चा की, प्राधिकरण ने रखा प्रोजेक्टस का ब्यौरा

1 min read

नोएडा, 8 मई।

नोएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा रविवार को सैक्टर-50 का भ्रमण किया गया, जिसमें नौएडा प्राधिकरण एवं सैक्टर – 50 आर0डब्ल्यू0ए0 के साथ सैक्टर-50 की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में विधायक के अतिरिक्त नौएडा प्राधिकरण के पी.जी.एम. श्री राजीव त्यागी एवं आर0डब्ल्यू०ए०, सैक्टर-50 के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

विधायक पंकज सिंह ने सैक्टर-50 आर0डब्ल्यू०ए० द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया , जिसमें मुख्य रूप से सैक्टर-50 क्लब के नवीनीकरण की मांग आर0डब्ल्यू०ए० द्वारा की गई। आर0डब्ल्यू०ए० की मांग के क्रम में विधायक द्वारा नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि क्लब का रिनोवेशन इस वर्ष के अन्त तक पूर्ण करा दिया जाये, जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर का कार्य दीपावली तक तथा प्रथम तल का कार्य दिसम्बर माह के अन्त तक अवश्य पूर्ण करा दिया जाये।

उल्लेखनीय है कि आर0डब्ल्यू0ए0, सैक्टर-50 द्वारा सैक्टर-50 क्लब के रिनोवेशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्य कराये जाने की मांग की गई है, जिस पर कुल रु0 2.39 करोड़ का व्यय सम्भावित है। उक्त रिनोवेशन के अन्तर्गत क्लब में दुल्हा-दुल्हन हेतु रूम का निर्माण, लिफ्ट की स्थापना प्रथम तल पर स्टेज का निर्माण, कॉफी कैफे, शौचालय का रिनोवेशन, स्प्लिट ए.सी. का प्रावधान, फर्नीचर की व्यवस्था, ऑफिस रूम, एक्टिविटी रूम, बार एरिया, क्लब की चारदिवारी एवं पेन्टिंग व अनुरक्षण आदि कार्य कराये जाने की मांग आर0डब्ल्यू०ए० द्वारा की गई, जिसके क्रम में विधायक द्वारा आर0डब्ल्यू०ए० को उक्त कार्य कराने का आश्वासन दिया गया तथा नौएडा प्राधिकरण से समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने की अपेक्षा की गई।

विधायक द्वारा उन्हें नौएडा विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक के रूप में चयनित करने हेतु जनमानस का आभार प्रकट किया गया साथ ही विगत 5 वर्षों में नौएडा क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों की जानकारी भी दी गई। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 5 वर्षों में पूर्ण किये गये, वर्तमान में प्रगतिरत एवं आगामी परियोजनाओं सहित नौएडा प्राधिकरण द्वारा नौएडा के जनमानस हेतु रुo 20,290 करोड़ का व्यय आंकलित है।

माननीय विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 5 वर्षों में नौएडा के निवासियों द्वारा 3 मैट्रो कोरिडोर, 6 मल्टीलेवल कार पार्किंगों का निर्माण, कोविड हॉस्पिटल का निर्माण, 2 बिजलीघरों का निर्माण, एलिवेटेड रोड, पुलों का निर्माण, 4 अण्डरपासों कानिर्माण, 3 वृहद पार्कों का विकास, इन्डोर स्टेडियम, मिनी इन्डोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज, मास्टर ग्रीन पार्क, 3 स्थानों पर प्रवेश द्वार का निर्माण, गौशाला का निर्माण, लाईट एण्ड साउण्ड शो, 1.07 लाख से अधिक एल.ई.डी. की स्थापना आदि कार्य कराये गये हैं।

साथ ही वर्तमान में सिटी बस टर्मिनल, 4 अण्डरपासों का निर्माण, पर्थला चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण, सैक्टर-168 एवं 123 में सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, गंगाजल परियोजना, आई.टी.एम.एस., एक्सप्रेस-वे रिसर्फेसिंग, वेटलैण्ड का निर्माण, वेदवन, इन-सीटू वेटलैण्ड गोल्फ कोर्स, हैबिटेट सेन्टर आदि कार्य प्रगतिरत हैं, जिनमें से कुछ शीघ्र ही जनमानस को समर्पित की जायेंगी।

इसके अतिरिक्त एक्वा लाईन एक्सटेंशन मैट्रो परियोजना एवं सैक्टर-151ए में हेलिपोर्ट की परियोजना भी प्रस्तावित है, जो कि शीघ्र ही प्रारम्भ की जानी प्रस्तावित है।

 7,855 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.