नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एडवांट अंडरपास का निर्माण कार्य 31 जुलाई तक होगा पूरा
1 min read
नोएडा, 9 मई।
उत्तर प्रदेश सरकार के गठन के उपरान्त विभिन्न परियोजनाओं को 6 माह में पूर्ण किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, जिसके परिप्रेक्ष्य में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्वक एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत सोमवार को नौएडा के प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी द्वारा नौएडा ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर एडवान्ट के समीप निर्माणाधीन अण्डरपास के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
उपरोक्त अण्डरपास परियोजना के निरीक्षण के दौरान परियोजना से सम्बन्धित अभियन्तागण, संविदाकार भी उपस्थित थे। परियोजना के संविदाकार को निर्देशित किया गया कि परियोजना पर पर्याप्त मैनपावर तैनात करते हुए सुनियोजित रूप से कार्य को सम्पादित कराया जाये तथा निर्धारित लक्ष्य के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान स्थल पर पाया गया कि निर्माणाधीन अण्डरपास के पहले बैरल हेतु बॉक्स पुशिंग का कार्य लगभग पूर्ण है, केवल 2 मी० की पुशिंग अवशेष है। दूसरे बैरल की पुशिंग का कार्य भी प्रगतिरत है, जिसमें अभी 44 मी० लम्बाई में बॉक्स पुशिंग अवशेष है। अण्डरपासके दोनों तरफ की एप्रोच रोड एवं रैम्प का कार्य प्रगतिरत पाया गया, जो कि लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उक्त अण्डरपास का निर्माण कार्य जुलाई 2022 में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।
उल्लेखनीय है कि इस अण्डरपास के निर्माण के उपरान्त सैक्टर- 135 136 137, 141 142 167 व 168 के निवासियों के साथ-साथ इस क्षेत्र के समीप स्थित विभिन्न ग्रामों यथा गढ़ी शहदरा, वाजीदपुर, मंगरौली, छपरौली आदि के ग्रामवासियों को भी आवागमन में काफी सुविधा प्राप्त होगी तथा एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ स्थित सैक्टरों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
4,832 total views, 4 views today