सरकार की डिजी शक्ति के अंतर्गत नोएडा में टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण
1 min readनोएडा, 10 मई।
आज हाईरैंक बिज़्नेस स्कूल, सेक्टर 62 नॉएडा में उत्तर प्रदेश सरकार की डिजीशक्ति योजना के तहत बच्चों को टैब्लेट एवं स्मार्ट फ़ोन बाँटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नॉएडा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे साथ ही भाजपा महामंत्री उमेश त्यागी भी रहे।
कार्यक्रम में 300 टैब्लेट एवं स्मार्ट फ़ोन बाँटे गए। मनोज गुप्ता जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में जो जो वादे किए गए उनको निभाते हुए सरकार बच्चों को टैब्लेट और स्मार्ट फ़ोनों का वितरण कर रही है एवं उसी के तहत आज का कार्यक्रम हुआ है। आज डिजिटल युग में टैब्लेट से बच्चों के लिए बहुत मदद मिलेगी और ये इंटरनेट से जुड़े रहने में भी सहायक रहेगा।
कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश सहाय ने भी सभी का धन्यवाद दिया और बताया कि इन टैब्लेट के माध्यम से बच्चों को अपने करियर को और बढ़ाने में मदद मिलेगी।
5,199 total views, 2 views today